CrimeDehradun

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के “ड्राप बॉक्स” से चेक निकालकर कर डाली 6 लाख 50 हजार रू0 धोखाधड़ी

Fraud of Rs 6 lakh 50 thousand by withdrawing check from the "drop box" of State Bank of India

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में एक व्यक्ति के अकॉउंट पेयी चेक को बैंक के ड्रॉप बॉक्स से निकालकर धोखाधड़ी के मामला सामने आया है इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है

यह मामला देहरादून के बंजारावाला के रहने वाले सुनील दत्त अंथवाल का है

सुनील दत्त अंथवाल ने 30-04-2024 को अपने एस0बी0आई0 बैंक में जमा करने हेतु रू0 6,50,000/- का एक Account Pay चेक कारगी चौक, एस0बी0आई0 बैंक में ड्रॉप बॉक्स मे डाला था।

दिनांक 01-05-2024 को सुनील दत्त द्वारा अपने खाते का बैलेंस चैक करने पर उसे मालूम चला कि

ड्रॉप बॉक्स में डाले उस चेक की धनराशि जमा नही हुई है

बैंक में जानकारी करने पर सुनील दत्त को बैंक द्वारा बताया कि उक्त रकम किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस चेक से नकद निकाल ली गई है।

लिखित तहरीर के आधार पर थाना पटेलनगर मे अज्ञात व्यक्ति के विरुद्व मु0अ0सं0-317/2024 धारा 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ कर उक्त बैंक के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे तथा आने जाने वाले मार्गों में लगे लगभग 48 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन और संदिग्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान अभियुक्त विपिन पुत्र बालकृष्ण निवासी ग्राम भूडा पोस्ट पौटाकला थाना बरखेडा, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, उम्र 29 वर्ष को आईएसबीटी चौक से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से 25,000/- रु0 नगदी बरामद हुई।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने अपने 02 अन्य साथियो क साथ मिलकर एस0बी0आई0 बैंक कारगी चौक के ड्रॉप बॉक्स से चैक निकालकर फर्जी खाताधारक बनकर धोखाधडी से बैंक से नगदी निकाली गई थी।

अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर घटना में प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

नाम/पता अभियुक्त-

विपिन पुत्र बालकृष्ण निवासी ग्राम भूडा पोस्ट पौटाकला थाना बरखेडा जिला जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष ।

बरामदगी

1-25,000/- रु0 नगद

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!