CrimeDehradunUttarakhand

Dehradun Fraud 52 Lakh : देहरादून सचिवालय में जान पहचान बताकर कर डाली 52 लाख रुपयो की धोखाधड़ी

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड सचिवालय में अपनी जान-पहचान का हवाला देकर कुछ व्यक्तियों पर एक बड़ी रकम की धोखाधड़ी करने का आरोप है

इस मामले में देहरादून की नगर कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है

क्या है मामला ?

हरिद्वार की जेआर फार्मास्टिकल के प्रोपराइटर रामकेवल ने इस मामले की प्राथमिक सूचना यानि एफआईआर दर्ज करवाई है

उत्तराखंड चिकित्सा विभाग में सरकारी चिकित्सालयों में दवाई सप्लाई का टेंडर दिलवाने के नाम पर उनके साथ कथित तौर धोखधड़ी की गयी है

आरोप है कि कुछ लोगों ने उनके साथ फर्जी व कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर यह धोखाधड़ी उनके साथ की है

इस मामले में रामकेवल का आरोप है कि कुछ लोगों ने उन्हें उत्तराखंड  सचिवालय में पीएस (पर्सनल सेक्रेटरी ) का जानकार बताया

जिसका हवाला देकर उन्होंने फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से टेंडर दिलाने के नाम पर
उनसे 5200000 (बावन लाख रुपये) की धनराशि हड़प ली है

इस मामले में कौन-कौन हैं आरोपी ?

(1) प्रकाशचन्द्र उपाध्याय,
(2)सौरभ वत्स,
(3) नंदनी वत्स,
(4) महेश माहरिया
(5)सोनक माहरिया,
(6) शाहरुख खान

इनके खिलाफ कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर वादी से धोखाधड़ी से ₹5200000 हड़पने के संबंध में थाना कोतवाली नगर देहरादून में मुकदमा अपराध संख्या 119 /24 अंतर्गत धारा 420 /467/ 468/ 471/ 506 /120 आईपीसी पंजीकृत कराया गया।

मुकदमा हुआ दर्ज

उत्तराखंड  सचिवालय  में पीएस का जानकार बनकर फर्जी  व कूटरचित टेंडर दिलाने  के नाम पर  धनराशि हड़पने के आरोपों में अभ्युक्तगण के विरुद्ध मुकदमा  संख्या 335/23 अंतर्गत धारा 420 /406 /120B आईपीसी व मुकदमा संख्या 339/ 23 अंतर्गत धारा 420/406/ 506/ 120B IPC पंजीकृत किया गया।

ऐसे सभी शिकायतों पर सख्त रुख अपनाते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!