जोशीले युवाओं ने भरी हुंकार,सांसद निशंक ने हरी झंडी दिखाकर डोईवाला में रवाना की “धन्यवाद रैली”
Former Union Minister Dr Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ flag off “thanksgiving rally” today subsequent to “Man Ki Bat” programme of Prime Minister Narendra Modi in Doiwala.
>पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक ने सांसद निधि से की घोषणा
>लच्छेश्वर मंदिर को 5 लाख धनराशि की करी घोषणा
>ई-संजीवनी एप से 10 करोड़ लोग हो रहे लाभान्वित
>होली में रहे “वोकल फॉर लोकल” का रहे ध्यान :बृज भूषण गैरोला
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून :
लच्छेश्वर महादेव मंदिर में सुनी “मन की बात”
भारतीय जनता पार्टी डोईवाला के मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लच्छेश्वर मंदिर लच्छीवाला में भाजपा डोईवाला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता मे मन की बात का कार्यक्रम किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पारंपरिक खेलों के प्रोत्साहन की बात की है.
मन की बात में जब भारतीय खिलौनों की बात हुई तो देश के लोगों ने इसे हाथों-हाथ बढ़ावा दे दिया अब तो भारतीय खिलौनों का इतना क्रेज हो गया है कि विदेशों में भी इसकी डिमांड बढ़ रही है.
तेजी से आगे बढ़ते हमारे देश के डिजिटल इंडिया की ताकत कोने-कोने में पहुंच रही है.
ई-संजीवनी एप मे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं इसके माध्यम से 10 करोड मरीज और डॉक्टर के साथ अद्भुत नाता है.
रमेश पोखरियाल निशंक ने लच्छेश्वर मंदिर समिति को सांसद निधि से ₹500000 धनराशि देने की घोषणा की है.
होली पर रहे “वोकल फॉर लोकल” का ख्याल : विधायक,बृज भूषण गैरोला
विशिष्ट अतिथि डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने कहा कि पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है समाज की शक्ति से ही देश की शक्ति बढ़ती है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वोकल फॉर लोकल के साथ होली का त्यौहार मनाए उन्होंने सभी देशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी.
जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी की “मन की बात” कार्यक्रम को गहनता से सुनता है और उस पर पूरा अमल करता है.
निशंक ने झंडी दिखाकर रवाना की “धन्यवाद रैली”
हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और विधायक बृजभूषण गैरोला ने नकल विरोधी कानून के समर्थन में निकाली जा रही युवा मोर्चा की धन्यवाद रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया.
मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नितिन कोठारी,रैली संयोजक सुबोध नौटियाल,सह संयोजक निशान्त मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल और कारों से लच्छीवाला से लेकर जौलीग्रांट तक धन्यवाद रैली को नारों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद के नारों के साथ डोईवाला नगर में निकाला गया.
सांसद निशंक ने कहा कि नकल विरोधी कानून मील का पत्थर साबित होगा युवाओं के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न कर सके इसके लिए यह कानून लाया गया है.
इसके लिए सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की सरकार बधाई के पात्र है.
विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि इस कानून के दूरगामी परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे,यह कानून सरकार की एक सराहनीय पहल है.
जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित बिजल्वाण ने कहा कि प्रदेश भर में युवा रैली के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नकल विरोधी कानून को पास करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने रैली में आए हुए और मन की बात में सम्मिलित हुए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया.
ये रहे “मन की बात” और रैली में शामिल
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक,डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला,पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा,जिला प्रभारी युवा मोर्चा प्रतीक कालिया “मन की बात” कार्यक्रम के संयोजक पंकज शर्माजिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित बिजल्वाण,जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, डोईवाला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, मंडल महामंत्री रविंद्र बेलवाल,मनमोहन नौटियाल युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नितिन कोठारी,मंडल उपाध्यक्ष विनय जिंदल,पम्मी राज,मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेडा, कुसुम पवार,संतोषी बहुगुणा, सरिता गुसाईं, मनीष नैथानी, पंकज शर्मा,आदेश पवार,हरजिंदर सिंह ,अमित सिंह, सुबोध नौटियाल ,निशांत मिश्रा ,अवतार सिंह,ईश्वर सिंह रौथाण,मनीष यादव मंदीप बजाज,मंगल रौथान,नीलम नेगी,रीता नेगी,कोमल देवी,पंकज शर्मा अनीता गुरंग,मनीष यादव,प्रदीप नेगी,हिमांशु राणा ,विनीत मनवाल ,लच्छी राम लोधी ,मनदीप बजाज,अमित कुमार सरदार,अवतार सिंह,रोहित बडोला देवेश्वरी,जगदीश जखमोला,गुलाब सिंह,अशोक पोरेल,विनय कुमार सावंत ,प्रदीप क्षेत्री मौजूद रहे