पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के आह्वान पर देहरादून में युवाओं ने किया रक्तदान

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
-पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की मिशन रक्तदान मुहिम को मिला रहा युवाओं का साथ।
-पवेलियन ग्राउंड देहरादून में रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त किया गया संग्रह।
-ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को दूर करने के लिए मिशन रक्तदान मुहिम रहेगी जारी।
———————————
देहरादून : डोईवाला, हरिद्वार के बाद आज आज पूर्व सीएम की मिशन रक्तदान मुहिम के चलते पवेलियन ग्राउंड, देहरादून में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
शिविर में पूर्व राज्यमंत्री,दायित्यवधारियों, पार्षदों, युवा साथियों व महिलाओं ने रक्तदान किया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संकटकाल में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए इस प्रकार के शिविरों की बेहद आवश्यकता है।देहरादून के सैंकड़ों युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
55 यूनिट ब्लड जुटाने के साथ ही कुछ ब्लड डोनर को सुरक्षित कोटे में रखा गया है। जरूरत पड़ने पर ही उनको रक्तदान करने के लिए ब्लड बैंक बुलाया जायेगा।
लगभग 120 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया। हीमोग्लोबिन और बीपी की परेशानी के चलते कई युवा रक्तदान से वंचित रह गए।
पूर्व सीएम ने ब्लड डोनेशन कैंप को सफल बनाने में योगदान देने वाली ब्लड बैंक की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिविर का उदघाटन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक राजपुर खजान दास, देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने संयुक्त रूप से किया।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रक्तदाताओं उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट काल में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को पूरा करने के उदेश्य से मुहिम “पहले रक्तदान-फिर टीकाकरण” को आगे बढ़ाया गया है।
डोईवाला, हरिद्वार और अब देहरादून के युवाओं ने भी इस मुहिम में अपनी सहभागिता दी, उनके वह आभारी हैं।
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को मात देने के तीन ही तरीके है। मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन निरंतर किया जाना।
कोरोना संक्रमण से खुद को बचाकर रखना ही सबसे बेहतर है। उन्होंने तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें और सभी नागरिकों और खासतौर पर युवा साथियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान पूर्व दायित्वधारी राज्य मंत्री रविंद्र कटारिया, राजकुमार पुरोहित, राजेश शर्मा, पार्षदों, महिलाओं, युवा साथियों ने भी इस शिविर में भाग लिया।