
उत्तराखंड में भाजपा सरकार नए जिलों के गठन को लेकर विचार विमर्श करने जा रही है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
PRIYANKA PRATAP SINGH
देहरादून : बीते दिनों ही भाजपा संगठन ने अपने 5 नए संगठनात्मक जिले बनाए हैं जिसके बाद ही उत्तराखंड राज्य में 5 नए जिले बनाए जाने पर विचार विमर्श ने तेजी पकड़ ली है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए जिलों की मांग को लेकर संकेत दिया है कि राज्य गठन इसी वजह से ही किया गया था ताकि प्रदेश का विकास हो सके मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिये जिलों को बढ़ाने की आवश्यकता है.
सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में लंबे समय से ही नए जिलों की मांग उठती रही है जिसे देखते हुए अब जनप्रतिनिधियों व सामाजिक एक्टिविस्ट से भी सरकार विचार विमर्श करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नए जिलों के गठन में इंफ्रास्ट्रक्चर समेत क्या-क्या व्यवस्थाएं जुटाने है इस बात का भी चर्चा की जाएगी।