Dehradun

डोईवाला चौक पर आतिशबाजी की दुकान में लगी आग, सामान हुआ जलकर राख

आज शाम डोईवाला चौक पर पर आतिशबाजी की दुकान में आग लग गई

जिससे मौके पर अफरा-तफरी हो गई

आतिशबाजी के रॉकेट आग लगने से बाजार में इधर उधर चलने लगे

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
देहरादून :
क्या रहा आग लगने का कारण

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला चौक पर सुनील जूस कॉर्नर के बाहर की तरफ लगी हुई

एक आतिशबाजी की दुकान जिसके ऊपर बंच केबल में शॉर्ट सर्किट हो गया

शॉर्ट सर्किट से बहुत तेज़ धमाका हुआ

यह शार्ट सर्किट इतना जबरदस्त था कि बिजली की बंच केबल के दो टुकड़े हो गये 

जिससे उसकी चिंगारी आतिशबाजी के ऊपर गिर गई

और देखते ही देखते आतिशबाजी ने आग पकड़ ली

पहला वीडियो ( कैसे बरसी आग की चिंगारियां ) 

तो इस तरह लगी आग 

यह घटना आज शाम 4 बजकर 49 मिनट की है

जब सुनील जूस कार्नर के बाहर सड़क पर एक आतिशबाजी की

दुकान के ठीक ऊपर बिजली की बंच केबल में हल्का स्पार्क हुआ

जिससे चिंगारी और हल्का धुआं निकला

जिसके कुछ देर बाद दोबारा बिजली की बंच केबल में आग की

जबरदस्त चिंगारियों की कुछ सेकंड के लिये बरसात होने लगी

जिससे ठीक नीचे के पटाखों ने आग पकड़ ली

दूसरा वीडियो ( आग लगने पर कैसे चलने लगे राकेट,पटाखे) 

 कौन है दुकान के मालिक

डोईवाला के दीपक राणा ,विशाल यादव और सौरभ मनवाल ने दीपावली के अवसर पर

डोईवाला चौक पर आतिशबाजी की दुकान लगाई थी जिसमें यह अग्नि की दुर्घटना घटी है

तीसरा वीडियो ( आग से जलकर हुआ पटाखों का नुकसान ) 

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और

आसपास के दुकानदारों के द्वारा भी रेत ,पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया

मौके पर उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों ने भी सतर्कता बरतते हुए

तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना कर दी

गनीमत यह रही कि जिस तरह से आतिशबाजी के रॉकेट आग लगने पर

पूरे बाजार में चल रहे थे एक बहुत बड़ी अग्नि दुर्घटना होने से बच गई है

 सूचना मिलने पर यूपीसीएल के द्वारा तत्काल मार्केट की बिजली आपूर्ति रोक दी गई है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!