DehradunUttarakhand

वीडियो देखें : देहरादून में इन दो स्थानों पर लगी आग

Fire broke out at these two places in Dehradun

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज देहरादून के रायपुर क्षेत्र में एक दूकान और  गोदाम में आग लग गयी

सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा आग पर काबू पाया गया है

यहां लगी आग

आज देहरादून के रायपुर क्षेत्र में चूना भट्टा कबाड़ी मार्केट में एक गोदाम में आग लग गई

फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन मौके पर पहुँचे

जिनके द्वारा आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया।

घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी डोईवाला तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून भी मौके पर पहुँचे।

दो जगहों पर लगी आग

यहां पर इरशाद नाम के एक व्यक्ति की दुकान में रखे पुराने फ़र्नीचर में आग लगी थी

इसके साथ ही दिलशाद नाम के अन्य व्यक्ति के दिलशाद ट्रेडर्स गोदाम जिसमे फोम, गद्दे व अन्य सामान रखा हुआ था यहां पर भी आग लगी हुई थी

मौके पर पहुँचे दमकल के वाहनों द्वारा कड़ी मेहनत के पश्चात दुकान व गोदाम में लगी आग में काबू पाया गया,

प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग

आग से किसी प्रकार की जनहानि का होना नही पाया गया।

प्रथम दृष्टिया आग शॉर्ट सर्कि से लगा होना प्रतीत हो रहा है।

आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है,

इसके साथ ही आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है।

नाम पता दुकान/गोदाम मालिक

1- इरशाद पुत्र सती उल्लाह निवासी कबाड़ी मार्केट, चूना भट्टा, थाना रायपुर, देहरादून।

2- दिलशाद पुत्र नफीस निवासी पंचपुरी mdda कॉलोनी, थाना रायपुर देहरादून।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!