Dehradun

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डोईवाला में लगी आग

Today morning fire broke in Doiwala branch of State Bank of India situated at Sugar Mill Road.

The fire alarm of the bank was making sound before the bank shutter was open today morning about 9:30 Am.The fire brigade from Ranipokhari reached on the spot but as per information it’s water pump was inoperative thereby gravity water was sprinkled in the store room of the bank branch.

No fire flames as of now can be seen only dense smoke is filled in the bank branch premises.

आज सुबह डोईवाला की सुगर मिल रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में आग लग गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह बैंक खुलने के पहले ही बैंक का फायर अलार्म लगातार बज रहा था सुबह 9:30 बजे जब बैंक का शटर खोला गया तो भीतर गहरा धुआं ही धुआं भरा हुआ था.

इस घटना की सूचना मिलने पर रानीपोखरी से अग्निशमन दल डोईवाला बैंक की शाखा पर पहुंचा.

जानकारी के मुताबिक फायर टेंडर का पंप काम नहीं कर रहा था जिस वजह से भीतर पानी की बौछार नहीं की जा सकी तब भी अग्निशमन दल के कर्मचारियों के द्वारा ग्रेविटी वाटर को रिकॉर्ड रूम तक पहुंचाया गया जहां कुछ मात्रा में पानी डाला गया है.

हालांकि निश्चित तौर पर यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस कोने में लगी है.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की डोईवाला ब्रांच मैनेजर नम्रता सिंह ने यूके तेज से बात करते हुए कहा है कि उन्हें अभी घटना की पूरी जानकारी नहीं है.

मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मचारियों के द्वारा बैंक की खिड़की के शीशे प्लाई बोर्ड आदि को तोड़ा गया है ताकि धुआं बाहर निकल सके.

बैंक ब्रांच के भीतर से धुंए को बाहर निकालने के लिए आसपास की दुकानों की मदद से बैंक के प्रवेश पर दो पेडेस्टल फैन को लगाया गया है ताकि वह धुंआ ब्रांच के भीतर से बाहर की ओर फेंक सकें.

इसी बीच दूसरे अग्निशमन दल को भी दुर्घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट की वजह से बैंक में आग लगने की घटना संभव हो सकती है.

इस आग की घटना में कुल कितना नुकसान हुआ है अभी इसकी क्षति का आंकलन नहीं किया जा सका है.

फिलहाल बैंक के भीतर से कोई बड़ी आग की लपटें निकलती हुई नहीं दिखाई दे रही है बल्कि दुर्घटना स्थल पर गहरा धुंआ बैंक ब्रांच के भीतर फैला हुआ है मौके पर अग्निशमन दल अपना कार्य कर रही है.

एहितयात के तौर पर डोईवाला पुलिस ने सुगर मिल पर वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिये रोक दी है ताकि आग पर नियंत्रण पाया जा सके.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!