डोईवाला के SGRR स्कूल के ऑफिस में लगी आग
Fire breaks out in the office of SGRR School in Doiwala

देहरादून,16 अक्टूबर 2025 : आज सुबह डोईवाला के भानियावाला में हरिद्वार मार्ग पर स्थित श्री गुरु राम राय स्कूल के ऑफिस में आग लग गयी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची जिसके द्वारा आग को शांत किया गया.
प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी होगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 5 बजे Shri Guru Ram Rai School के ऑफिस में आग लग गयी.
ऑफिस से निकलते धुंए और आग को देखकर इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी.
जिसके बाद डोईवाला के लाल तप्पड़ स्थित अग्निशमन केंद्र से दमकल वाहन और कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे.
जिनके द्वारा आग को नियंत्रित किया गया.
नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे.
श्री नेगी ने बताया कि सुबह ऑफिस में आग लग गयी.
जिससे ऑफिस में रखे फाइल व अन्य दस्तावेज सहित फर्नीचर इत्यादि जलकर राख हो गये हैं.
उन्होंने कहा कि समय रहते अग्निशमन दल के पहुंचने से आग को फैलने से रोक लिया गया.
अन्यथा एक बड़ी अग्नि दुर्घटना हो सकती थी.
फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया है.