DehradunUttarakhand

देहरादून के सेलाकुई में रेस्टोरेंट में लगी आग,3 घायल,4 बाइक स्वाह

Fire breaks out in restaurant in Selaqui, Dehradun, 3 injured, 4 bikes burnt

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में आज आग लगने की घटना हो गयी जिससे तीन व्यक्ति घायल हो गए

समय रहते किये गए उपायों की वजह से बड़ी दुर्घटना घटने से बच गयी

“समित भोजनालय” में लगी आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ICFAI यूनिवर्सिटी के पास स्थित “समित भोजनालय” में आग लग गई

इस रेस्टोरेंट में भरे हुए गैस सिलेण्डर भी रखें हुए थे

जिससे कोई बडी दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी हुई थी

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सेलाकुई पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे

फायर स्टेशन सेलाकुई से दमकल के वाहनों को मौके पर पहुंचने के लिए भी पुलिस द्वारा सूचना दी गयी

वाहनों में लगी आग,अंदर फंसे 3 लोग

मौके पर समित भोजनालय में लगी आग के कारण आस पास खडे वाहन भी उसकी चपेट में आ गये थे।

पुलिस टीम द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया

दुकान के अन्दर फंसे 03 व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाला गया

जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु सुभारती अस्पताल भिजवाया गया

आग को फैलने से रोकने के लिये दुकान में रखे गैस सिलेण्डरों को तत्काल बाहर निकालते हुए सुरक्षित स्थान पर रखा गया।

आग में स्वाह हुई 4 बाइक

मौके पर दमकल के वाहनों द्वारा आग पर काबू पाया गया।

पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है,

मौके पर आग से दुकान पर रखा सामान तथा आग की चपेट में आने से दुकान के पास खडी 04 मोटर साइकिलें जल गई हैं।

आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है।

ये हो सकती है आग लगने की वजह

प्रथम दृष्टया गैस सिलेण्डर बदलते समय गैस पाइप के फट जाने के कारण आग लगना प्रकाश में आया है।

आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है।

विवरण घायल व्यक्ति :-

01: मनीष शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी: राजा रोड सेलाकुई।

02: यशपाल गुलेरिया पुत्र नरेश गुलेरिया निवासी: तलवार टावर झाझरा प्रेमनगर।

03: अभिषेक मिराडी छात्र ICFAI यूनिवर्सिटी

पुलिस टीम:-

01: उ0नि0 सैंकी कुमार, थानाध्यक्ष सेलाकुई
02: उ0नि0 अनित कुमार
03: कां0 मुकेश पुरी
04: कां0 मुकेश भट्ट
05: कां0 सुधीर
06: कां0 उपेन्द्र भण्डारी
07: चालक संदीप रावत

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!