HaridwarUttarakhand

नंदा गौरा योजना में फर्जीवाड़ा,193 के खिलाफ FIR दर्ज

Haridwar Police registered first information report against one ninty three persons on allegation of fake income cirtificate annexed with Nanda Gaura Scheme documents.
विगत दिनों हरिद्वार में अपात्र लोगो को नंदा गौरा योजना का लाभ दिए जाने पर विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगो के विरुद्ध कारवाही करने के निर्देश दिए थे.
इसी निर्देश के मद्देनजर आज पुलिस विभाग ने ऐसे लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107

रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून : गौरतलब है कि कुछ रोज पूर्व महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने नंदा गौरा योजना में हुई गड़बड़ी का संज्ञान लिया था. जिसके क्रम के उन्होंने ऐसे लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए संबंधित जिलों को आदेशित भी किया ।

उसी के परिणामस्वरूप आज हरिद्वार पुलिस ने नंदा गौरा योजना में फर्जी तरीके से लाभ पाने वाले और अधिकारियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है.

आईपीसी की इन धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार पुलिस द्वारा इस संदर्भ में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467 ,468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह है मामला

यह मुकदमा शिकायतकर्ता सुलेखा सहगल के नाम से किया गया है जिला कार्यक्रम अधिकारी ,बाल विकास हरिद्वार ,सुलेखा सहगल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि वित्तीय वर्ष 2022 -23 में नंदा गौरा योजना के अंतर्गत आवेदन के साथ फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाने वाले आवेदकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए.

सुलेखा सहगल ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2022- 23 में नंदा गौरा योजना के अंतर्गत परियोजना स्तर पर प्राप्त आवेदनों को शासनादेश के अनुसार जिला स्तरीय समिति के निर्देशों में जब आवेदनों के साथ संसद में आय प्रमाण पत्र की जांच की गई तो इसमें कुल 193 आवेदन पत्र में लगाए गए संलग्न आय प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं जिनकी जांच तहसील द्वारा भी कराई गई है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!