( ग्रामवासी हलकान ) शाम को घर से निकलने में घबरा रहे लोग,डोईवाला के सिमलास में गुलदार की धमक

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के सिमलास ग्रांट में आबादी क्षेत्र में गुलदार के आने से गांववाले हैरान-परेशान हैं।आलम ये है कि वो शाम के समय घर से बाहर निकलने में स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इस मामले में उन्होंने वन विभाग से अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है।
विश्व हिन्दू परिषद् के सहजिला समरसता प्रमुख संतोष वर्मा ने आज लच्छीवाला के फारेस्ट रेंज ऑफिसर को संबोधित ज्ञापन दिया है।
उन्होंने लिखा है कि एक मादा गुलदार अपने दो बच्चों के साथ शाम के समय गांव में प्रवेश कर जाती है जिससे गांववाले दहशत में हैं।यह गुलदार कईं पालतू पशुओं को अपना निवाला बना चुकी है।
यह आये दिन किसी न किसी गाय,बकरी और कुत्ते पर हमला करती रहती है।
गांववालों को इससे खतरा उत्पन्न हो गया है कि कहीं यह किसी दिन गांववासी या उनके बच्चों पर हमला न कर दे।उन्होंने लिखा कि गांववाले अपने बच्चों को लेकर शाम के समय बाहर निकलने से डरते हैं।
इसलिये वन विभाग इसका संज्ञान लेते हुये मादा गुलदार के द्वारा किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम देने से रोकने के गंभीरतापूर्वक कदम उठाये।
ज्ञापन पर संतोष वर्मा,कमलेश,अंकित राजपूत,अविनाश,भावना ठाकुर,सतवीर मखलोगा के हस्ताक्षर हैं।