Passenger Nuisance Dehradun Airport : जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर महिला यात्री ने जमकर मचाया उपद्रव

Passenger Nuisance Dehradun Airport
देहरादून विमानपत्तन से निजी एयरलाइन की फ्लाइट से जा रही एक महिला यात्री ने अनावश्यक रूप से लोगों से उलझते हुये एयरपोर्ट परिसर में जमकर हंगामा काटा.
> महिला यात्री ने उपद्रव कर एयरपोर्ट पर काटा हंगामा
> बिना बात सहयात्रियों व सुरक्षाकर्मियों से उलझी महिला
> समझाने-बुझाने पर गाली-गलौच और काटने पर उतरी
> एयरलाइन ने टिकट कैंसिल कर किया Off Load
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
Passenger Nuisance Dehradun Airport
देहरादून : बिना बात एयर पैसेंजर से उलझी महिला
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर ज्योति सिंह नाम की एक महिला यात्री ज्योति सिंह एयर टिकट लेने के बाद बिना किसी बात के फ्लाइट के पैसेंजर से उलझ पड़ी.
आरोप है कि महिला ने अन्य यात्रियों के साथ बदतमीजी की है.
जब एयरलाइन के कर्मचारियों द्वारा उसे समझाने का प्रयास किया गया तो आरोप है कि ज्योति सिंह के द्वारा उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया.
CISF कर्मचारियों को पहुंची चोट
Passenger Nuisance Dehradun Airport
मामला बढ़ता देख एयरपोर्ट पर तैनात सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फाॅर्स (CISF) के सुरक्षाकर्मियों के द्वारा जब ज्योति सिंह को समझाने का प्रयास किया गया तो आरोप है कि वह मानने की बजाय उल्टा उन्हें ही काटने का प्रयास करने लगी.
इस महिला को काबू करने में सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों को भी चोट पहुंची है.
सीआईएसएफ की सब इंस्पेक्टर मोना नेगी ने ड्यूटी के दौरान इस महिला के द्वारा एयरपोर्ट परिसर में उपद्रव करने और चोट पहुंचाने की बात कही है.
एयरलाइन ने किया ऑफ लोड
ज्योति सिंह देहरादून से दिल्ली जा रही थी लेकिन एयरपोर्ट परिसर पर उपद्रव के कारण एयरलाइन ने उनका टिकट कैंसिल करते हुए उन्हें फ्लाइट से ऑफ लोड कर दिया.
यह मामला बीती तीस अप्रैल का है. अभी यह स्पष्ट नही हो पाया है कि ज्योति सिंह ने यह सब उपद्रव किसी एंग्जायटी अटैक या किस वजह से किया है.
Passenger Nuisance Dehradun Airport