DehradunUttarakhand

डोईवाला में “सैनिक विश्राम गृह” के लिए संकल्पबद्ध हुये पूर्व सैनिक संगठन

Ex-servicemen organization committed for "Sainik Vishram Grih" in Doiwala

 

देहरादून,6 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : पूर्व सैनिक सोसाइटी,दुधली का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया पूर्व सैनिकों ने देश और समाज हित में कार्य करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.

इस दौरान पूर्व सैनिक संगठनों ने डोईवाला में “सैनिक विश्राम गृह” बनाये जाने को लेकर अपने प्रयासों को और तेज करने की बात कही.

Ex Army organisations demanded Army Rest House in Doiwala.

धूमधाम से मनाया गया “स्थापना दिवस”

बीते रोज पूर्व सैनिक सोसाइटी,दुधली ने अपना 5वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया.

सोसाइटी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि संगठन का ध्येय वाक्य “एकता सेवा समर्पित” है,

यह एक पंजीकृत संस्था है.

जिसके माध्यम से सभी पूर्व सैनिक एक परिवार के रूप में एक-दूसरे के सुख दुःख में सहभागिता निभाते हैं.

श्री रावत ने कहा कि इसके साथ ही समाज और देश हित में निरंतर कार्य कर रहे हैं.

Ex Army organisations demanded Army Rest House in Doiwala.

डोईवाला में “सैनिक विश्राम गृह” की मांग

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कमांडर एसएस मथारू ने कहा कि डोईवाला में “सैनिक विश्राम गृह” बनाया जाना समय की आवश्यकता है.

इसके लिए लगभग 2 बीघा जमीन की आवश्यकता है.

जिसके लिए स्थानीय उपजिलाधिकारी से वार्ता की गयी है.

स्थानीय प्रशासन से सकारात्मक परिणाम आने की आशा की जा रही है.

“संघे शक्ति,युगे-युगे “

सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर प्रकाश बहुगुणा, ने इस दिन को सभी के लिए गर्व का विषय बताया.

श्री बहुगुणा ने बतलाया कहा गया है कि ‘संघे शक्ति युगे युगे’

इसलिए सभी को एकजुट और संगठित होने की आवश्यकता है.

इसी के चलते हम पूर्व सैनिकों ने संगठित होकर यह संगठन बनाया है.

Ex Army organisations demanded Army Rest House in Doiwala.

सैनिक विश्राम गृह: एक बड़ी उपलब्धि

सेवानिवृत्त कैप्टन आनंद सिंह राणा ने बताया कि सैनिक विश्राम गृह का सपना जल्द ही हकीकत में बदलने वाला है.

उन्होंने कहा कि यह इस क्षेत्र के सैनिकों के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी,

खासकर उन सैनिकों के लिए जो पहाड़ी इलाकों से आते हैं.

सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर सुरेश पुंडीर ने भी आपसी सहयोग की भावना पर जोर दिया और कहा कि यह समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है.

डोईवाला इकाई के महासचिव, जरनैल सिंह ने कहा कि डोईवाला का सैनिक संगठन इतना मजबूत और सशक्त होना चाहिए कि वह पूरे उत्तराखंड के लिए एक मिसाल पेश कर सके.

सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि सभी पूर्व सैनिक सेवानिवृत्त के बाद भी समाज और देश के लिए अपना रचनात्मक योगदान दे रहे हैं.

Ex Army organisations demanded Army Rest House in Doiwala.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!