299* रु में डोईवाला में यहां लीजिये लजीज व्यंजनों से भरपूर “दशेहरा स्पेशल बुफे” का आनंद
Enjoy the "Dussehra Special Buffet" full of delicious dishes here in Doiwala.

देहरादून,1 अक्टूबर 2025 : इस साल दशहरा के मौके पर अगर आप लजीज व्यंजन की तलाश कर रहे हैं
तो आपके पास एक बेहतरीन विकल्प डोईवाला में ही उपलब्ध है.
जहां आप अपने दोस्तों के साथ या फिर अपने पूरे परिवार के साथ जायकेदार व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं.
घर की महिलाओं के लिए तो ये ऑफर और भी जबरदस्त है.
क्यूंकि इस दिन छुट्टी एन्जॉय करने के साथ ही घर पर खाना बनाने की भी छुट्टी मिल सकती है
रु 299* का बुफे
डोईवाला के माजरी स्थित “उस दा ढाबा” लेकर आया है “दशेहरा स्पेशल बुफे” का जबरदस्त ऑफर.
जिसके तहत आप प्रति व्यक्ति रु 299* (टैक्स अतिरिक्त) के साथ कईं व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं.
“माजरी” और “सहस्त्रधारा” में बुफे
“उस दा ढ़ाबा” के प्रबंधक सुखविंदर सिंह ने सभी को नवरात्री और दशहरा के पर्व की शुभकामनायें दी हैं.
श्री सुखविंदर ने बताया कि “उस दा ढ़ाबा” वर्ष 1966 से अपनी सेवायें दे रहा है.
देहरादून,सहस्त्रधारा,डोईवाला के माजरी में ये ढ़ाबा स्थित हैं.
दशहरा पर डोईवाला में रु 299 (+Taxes) तथा देहरादून के सहस्त्रधारा में रु 349 (+Taxes) में यह बुफे उपलब्ध है.
स्वाद और व्यजनों की वैरायटी
प्रबंधक अविनेन्द्र सिंह ने बताया कि डोईवाला के माजरी स्थित “उस दा ढ़ाबा” में मात्र रु 299 (+Taxes) में “दशेहरा स्पेशल बुफे” दिया जा रहा है.
श्री अविनेन्द्र ने बताया कि इस बुफे में निम्न व्यंजन उपलब्ध रहेंगें.
वेज अचारी सोया चाप
वेज नूडल्स
सलाद एंड पापड़
बूंदी रायता
जीरा राइस
दाल मखानी
शाही पनीर
मिक्स वेज
असॉर्टेड ब्रेड
सिंगल सर्विंग ऑफ़ स्वीट
दोस्तों और फैमिली के साथ करें एन्जॉय
श्री सुखविंदर सिंह ने बताया कि फेस्टिवल के मौके पर बुफे का आनंद उठाये.
यह सुविधा दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को शाम 7:30 बजे से रात्रि 11 बजे तक रहेगी.
उन्होंने सभी इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया है.
कहा कि अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस ऑफर का आनंद उठाये.