सिपेट डोईवाला का जलवा,देश भर के सिपेट संस्थानों में तनुश्री ,जिया,अश्वनी व अनिरुद्ध रहे प्रथम
उत्तराखंड के देहरादून अंतर्गत डोईवाला स्थित सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट ) ने एकेडेमिक लेवल पर अच्छा प्रदर्शन किया है डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी और डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी के विभिन्न सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने देश भर के सिपेट संस्थानों में शीर्ष स्थान बनाने में सफलता पायी है

Central Institute of Petrochemical Engineering and Technology (CIPET)’S 22 students stood at the top in the country.
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : जनपद देहरादून के डोईवाला में स्थित सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट )में डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी मे संस्थान के 22 विद्यार्थी देश भर में शीर्ष पर रहे।
जिसमें डीपीएमटी Diploma in Plastic Mould Technology में अनिरुद्ध कुमार प्रथम ,शालिनी द्वितीय, अनुराग मेहता तृतीय ,हर्ष कश्यप चौथा स्थान, अंकुश मेहता छठा स्थान व अमनप्रीत का आठवां स्थान रहा ।
इसी के साथ Dimploma in Plastic Technology डीपीटी 5th सेमेस्टर में नवजीत दूसरे स्थान ,पर लवेश अफजल दसवें स्थान ,पर रहे ।
3rd सेमेस्टर में डीपीएमटी की छात्रा तनुश्री पहला स्थान ,श्रवण दूसरा ,साक्षी चौथा लक्षिका का पांचवा व संजय बहुगुणा का छठा स्थान रहा ।
डीपीटी 3rd सेमेस्टर में जिया नेगी प्रथम अभय तृतीय प्रीति दानू चतुर्थ मोहम्मद कामरान छठा व आदित्य प्रजापति का दसवां स्थान रहा ।
डीपीएमटी 1st सेमेस्टर में वंश ने दूसरा स्थान व डीपीटी 1st सेमेस्टर में अश्वनी ने प्रथम हर्षदीप सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया ।
संस्थान के प्रशिक्षण प्रभारी ने बताया कि सीपेट संस्थान विद्यार्थियों को उद्योगों के अनुसार करियर को आगे बढ़ाने में मदद करता है
यह संस्थान 3 वर्ष बाद रोजगार भी मुहैया करता है ।