डोईवाला में यहां पर बिजली का ट्रांसफार्मर बना सर दर्द
Electricity transformer becomes headache here in Doiwala
देहरादून 21 अक्टूबर 2024 ,( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में एक स्थानीय नागरिक के द्वारा विद्युत विभाग के द्वारा सड़क पर लगाए गए स्थाई ट्रांसफार्मर से होने वाली जन समस्या के मुद्दे को उठाया गया है
इस नागरिक के द्वारा एसडीएम डोईवाला को एक ज्ञापन देते हुए जनहित में नया ट्रांसफार्मर लगाने की बात की गई है
डोईवाला के वार्ड संख्या 14 घिसरपड़ी में रहने वाले अमित सैनी नाम के युवक ने इस मुद्दे को उठाया है
आज एसडीएम डोईवाला अपर्णा ढोंडियाल से मुलाकात करते हुए अमित सैनी ने बताया है कि पिछले 1 साल से वार्ड संख्या 14 के घिसरपड़ी में स्थाई बिजली ट्रांसफार्मर खराब हो रखा है
जिसकी एवज में विद्युत विभाग के द्वारा एक काम चलाऊ व्यवस्था करते हुए सड़क के किनारे एक अस्थाई ट्रांसफार्मर खड़ा किया है
श्री सैनी ने बताया कि यह काम चलाऊ व्यवस्था अब स्थाई व्यवस्था का रूप ले चुकी है
इस सड़क के किनारे खड़े बिजली के ट्रांसफार्मर की वजह से यातायात बाधित हो रहा है
इसके साथ ही इस बिजली के ट्रांसफार्मर के नजदीक से बहोत से छोटे बच्चे भी गुजरते हैं
जिनके इस ट्रांसफार्मर के चपेट में आने की संभावना और खतरा बना रहता है
अमित सैनी ने व्यापक जनहित में विद्युत विभाग से नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है
और इसके साथ ही सड़क पर खड़े अस्थाई काम चलाऊ ट्रांसफार्मर को हटाने की भी मांग की है