DehradunUttarakhand

डोईवाला में सांड का आतंक बुजुर्ग महिला को किया घायल

Elderly woman injured by bull terror in Doiwala

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के बाजार में आजकल आवारा सांड का आतंक फैला हुआ है

जिनकी वजह से आए दिन स्थानीय लोग और राहगीर घायल हो रहे हैं

ऐसा ही एक मामला कल देर शाम पेश आया

डोईवाला की रेलवे रोड पर बीनू चावला नामक एक व्यक्ति की कॉस्मेटिक की दुकान है

उनकी माताजी प्रेमलता चावला अपनी दुकान से घर की ओर जा रही थी

इसी दौरान वहां उपस्थित एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया

इस आवारा सांड ने बुजुर्ग महिला को अपने सींग से पटक दिया

महिला घटनास्थल पर ही लहू लुहान हो गई

इसके बाद उन्हें तत्काल सरकारी हॉस्पिटल डोईवाला ले जाया गया

जहां डॉक्टर द्वारा उनका उपचार किया गया

65 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेमलता चावला के पेट की नाभि के निचले हिस्से पर डॉक्टर द्वारा लगभग 10 टांके लगाए गए हैं

इस घटना के बाद डोईवाला के बाजार में आवारा सांड को लेकर लोग आतंकित है

व्यापारी बीनू चावल ने स्थानीय प्रशासन से तत्काल इन आवारा सांड को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है

स्थानीय निवासी अमित गोयल ने कहा कि रेलवे रोड पर इन दिनों लगभग 8 से 10 आवारा सांड घूमते रहते हैं

जिनकी वजह से व्यापारियों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है

सांड द्वारा हमले की कई घटनाएं हो चुकी है

लेकिन अभी तक प्रशासन ने इन्हें पकड़ने का कोई इंतजाम नहीं किया है

जिसकी वजह से आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही है

रेलवे रोड के व्यापारियों के द्वारा जल्द ही इस मामले में उप जिला अधिकारी डोईवाला को एक ज्ञापन दिया जाएगा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!