नैनीताल में सड़क दुर्घटना,ड्राइवर सहित 08 की मौत
Eight people died while two other injured in an road accident in Nainital district of Uttarakhand.
Nainital ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के नैनीताल जनपद Nainital में एक सड़क दुर्घटना में वाहन चालक सहित 8 व्यक्तियों की मौत हो गयी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल के बेतालघाट के पास एक वाहन खाई में गिर गया
यह वाहन लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया
इस वाहन में कुल 10 लोग सवार थे
यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन संख्या UK04-CC-0495 ऊँचाकोट से महेंद्रनगर, नेपाल की ओर जा रहा था
इस एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल की बचाव टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची
जिसके द्वारा खाई में गिरे 02 घायलों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया है
जबकि दुर्घटनास्थल से 08 व्यक्तियों के शव बरामद किये गये हैं
इस एक्सीडेंट में मृतक वाहन चालक नैनीताल जनपद का था
बाकि अन्य सभी मृतक नेपाल के रहने वाले थे
घायलों का विवरण
1 छोटू चौधरी उर्फ जनल
2 शांति चौधरी पुत्र धीरज चौधरी
मृतको के नाम :-
1. विशराम चौधरी, 50 वर्ष
2. अंतराम चौधरी, 40 वर्ष
3. गोपाल बसनियत, 60 वर्ष
4. उदयराम चौधरी, 55 वर्ष
5. विनोद चौधरी, 30 वर्ष
6. तिलक चौधरी, 45 वर्ष
7. धीरज चौधरी, 45 वर्ष
8. चालक राजेन्द्र कुमार पुत्र श्री हरिराम, निवासी- बासकोट, बेतालघाट, नैनीताल।