देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार, डोईवाला पुलिस ने आज दिनांक 24 जून 2024 को केशवपुरी बस्ती/राजीवनगर डोईवाला क्षेत्र में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया।
इस अभियान का लक्ष्य थाना क्षेत्र में रहने वाले बाहरी राज्यों के व्यक्तियों, किराएदारों और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करना और उनकी जांच करना था।
अभियान के मुख्य बिंदु:
• कुल जांच किए गए व्यक्ति: 210
• थाने पर लाए गए संदिग्ध व्यक्ति: 36
• 83 पुलिस अधिनियम के तहत चालान: 38
• 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान: 10
• कुल जुर्माना राशि: 3 लाख 80 हजार रुपये
• जब्त किए गए संदिग्ध वाहन: 2
कार्रवाई:
→ किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले 38 व्यक्तियों पर 83 पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया और उन पर 3 लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
→ 10 अन्य व्यक्तियों पर 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया और मौके पर ही 2500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
→ 2 संदिग्ध दोपहिया वाहनों को जब्त कर थाने/चौकी लाया गया।
→ 36 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई।