HealthWorld

( हैरतअंगेज ) महिला ने इंटरनेट से ऑनलाइन आर्डर किया “स्पर्म” और दिया “ई-बेबी” को जन्म

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107

 ब्रिटेन : इंटरनेट किसी के जीवन में कितना क्रांतिकारी सिद्ध हो सकता है इसका एक जीता-जागता उदाहरण देखने को मिला है इंग्लैंड में,यहां की एक 33 वर्षीय महिला ने इंटरनेट से ऑनलाइन स्पर्म आर्डर करके एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की 33 वर्षीय महिला स्टेफनी अपने दूसरे बच्चे को जन्म देना चाहती थी उसका अपने पति से तलाक हो चुका था और वह पति से अलग हो चुकी थी इसलिए वह बच्चे को जन्म देने के लिए किसी रिलेशन में नहीं पड़ना चाहती थी.

प्राइवेट फर्टिलिटी क्लीनिक बेहद महंगे थे जिनकी कीमत लगभग 1600 स्टर्लिंग पाउंड थी इस समस्या का हल निकालने के लिए इस महिला ने इंटरनेट का सहारा लिया महिला ने एक बेबी ऐप को चुना इसके साथ ही उसने eBay नामक कमर्शियल वेबसाइट से इनसेमिनेशन किट ऑर्डर की.

इस महिला ने यूट्यूब पर तमाम वीडियो देखें जिनकी सहायता से उसने इसे यूज करने की जानकारी इकट्ठा की

स्पर्म बुक करने के बाद स्पर्म का डोनर खुद उसके घर आया और उसे स्पर्म दे गया महिला ने इनसेमिनेशन किट (Insemination Kit) की मदद से उस स्पर्म का यूज किया और पहली ही कोशिश में बेबी कंसीव हो गया जिसके बाद महिला ने बेटी को जन्म दिया.

इस महिला का एक बेटा फ्रैंकी है जो अगले महीने 5 साल का हो जाएगा स्टेफनी ने कहा है,”यह एक वास्तविक ऑनलाइन बेबी (Online Baby) है जोकि अपने आप में एक चमत्कार है यदि मैं इलेक्ट्रॉनिकली इन सब चीजों को नहीं पाती तो वह जन्म नहीं ले सकती थी लेकिन मैं सातवें आसमान पर हूं कि मैं दोबारा मां बन पाई हूं और मुझे उसके दुनिया में आने के तरीके पर गर्व है.

बेबी ऐप की मदद से स्टेफनी ने एक पारिवारिक व्यक्ति को सर्च किया जिसकी कोई गंभीर बीमारी की हिस्ट्री ना हो जिसके फीचर्स उससे मिलते जुलते हो ताकि उसका बच्चा,बेटे फ्रैंकी से मिलता जुलता हो मात्र 1 दिन की सर्च के द्वारा उसे अपना मैच मिल गया.

3 हफ्ते मैसेज करने के बाद जनवरी 2020 में यह व्यक्ति अपना स्पर्म उसके घर छोड़ गया था स्टेफनी ने कहा वह एक अच्छा दोस्ताना व्यक्ति था हमने साथ में चाय पी और मौसम के बारे में बातचीत की.

स्टेफनी ने सैंपल की मदद से खुद को इनसेमिनेट (Insemiate) किया और 2 हफ्ते के बाद उसे अपने प्रेग्नेंट होने का पता चला उसके इस निर्णय से उसकी बहन और मां बेहद खुश थी लेकिन उसके पिता को समझने में कुछ समय लगा लेकिन वह अब समझते हैं कि यह एक ब्रिलिएंट डिसीजन था

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!