
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107


रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : आज शाम लगभग 7 बजकर 58 मिनट पर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र सहित उत्तराखंड और उत्तर-प्रदेश के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में लगभग 28 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और बिजनौर में भी भूकंप महसूस किया गया है.
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग,बागेश्वर,देहरादून और ऋषिकेश में भी भूकंप आया है इस भूकंप का केंद्र नेपाल का दुधारुकोट रहा इसकी तीव्रता 5.4 बतायी जा रही है.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में 4 घंटे के भीतर यह दूसरा भूकंप है.
उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल में आज शाम 4 बजकर 25 मिनट पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया है.