सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र डोईवाला में एसआरएचयू ने चलाया डायरिया जागरूकता अभियान
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
(प्रियंका सैनी) देहरादून सीएचसी डोईवाला में आज एसआरएचयू के
कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से डायरिया रोग को लेकर सीएचसी
डोईवाला में उपस्थित रोगियों में जागरूकता अभियान चलाया गया।
कम्यूनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डाॅ. जंयती सेमवाल ने डायरिया रोग केप्रमुख लक्षणों की जानकारी दी।
डायरिया रोग के प्रमुख लक्षण :
बुखार आना, मल का पतला होना, बार-बार मल की आशंका रहना,
पेट के निचले भाग में अधिक पीड़ा होना, मल व उल्टी आना व पेट में ऐठन महसूस होना जैसे लक्षण होते हैं।
उन्होंने कहा कि डायरिया का खतरा बच्चों व बुर्जुगों में अधिक रहता है।
डायरिया रोग दूषित पानी पीने, शरीर में पानी की कमी के कारण होता हैै।
डाॅ. प्रज्ञा सिंह ने रोगियेां को संबोधित करते हुए बताया कि साफ-सफाई का
न होना भी डायरिया का मुख्य कारण हो सकता है।
डाॅ. एसएन नेगी ने मरीजों को ओआरएस घोल बनाने की सही विधि की जानकारी दी।
डाॅ. चंद्राकर ने वहां उपस्थित रोगियों को बताया कि डायरिया बीमारी का गंभीर न
होने पर इलाज घर पर भी किया जा सकता है।
डायरिया बीमारी के समय बच्चे के लिए स्तनपान की महत्वपूर्णता को भी समझाया गया।
इस अवसर पर सोशियल डिसटेशिंग का भी ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. एनएस नेगी, डाॅ. प्रज्ञा सिंह,
डाॅ. जितेंद्र सैनी, डाॅ. सिद्धार्थ उनियाल व एमएस राणा का सहयोग रहा।