DehradunUttarakhand

डोईवाला में कड़ाके की ठंड के चलते, शाम ढलते ही जल उठते हैं “सरकारी अलाव”

Due to cold in Doiwala, “Government bonfire” arrangements made at different places

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिनों में पूरे उत्तराखंड प्रदेश में और अधिक कड़ाके की ठंड का सामना करने के आसार हैं

ऐसे में अलग-अलग कारणों से खुले आसमान के नीचे समय बिताने वाले व्यक्तियों के लिए जाड़े से सामना करना कठिन हो जाता है

उनकी इस समस्या को कम करने में नगर पालिका परिषद डोईवाला हर बार की तरह इस दफा भी अपनी जिम्मेदारी निभा रही है

बीते कुछ दिनों से लगातार डोईवाला के अलग-अलग क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था की गई है

अलाव की आग की तपिश से राहगीर और स्थानीय लोग फौरी तौर पर राहत महसूस कर रहे हैं

नगर पालिका डोईवाला के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि जिला अधिकारी देहरादून के निर्देशों का पालन करते हुए नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह पर जरूरतमंद लोगों के लिए अलाव जलने की व्यवस्था की गई है

जिला प्रशासन द्वारा सरकारी अलाव को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है

प्रतिदिन जलाई जा रहे इन अलाव का अपडेट डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को किया जा रहा है

श्री नेगी ने बताया कि डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र की अलग-अलग छह स्थानों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ियां डालकर इसकी व्यवस्था की गई है

शाम ढलते ही अलाव जला दिए जाते हैं

इसके बाद उसके चारों ओर आग तापने के लिए काफी लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो जाती है

जन-उपयोगिता के आधार पर इन अलग-अलग स्थान का चिन्हीकरण किया गया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!