JCB दुर्घटना में फंसे चालक को SDRF ने 7 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाया
Driver trapped in JCB accident rescued by SDRF after 7 hours of rescue operation
उत्तरकाशी,27 अक्टूबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : जड़ाव पिलंग के पास एक दर्दनाक दुर्घटना में JCB के पलटने से फंसे चालक को SDRF की टीमों ने सात घंटे के कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बाहर निकाल लिया।
घायल चालक की पहचान प्रकाश (26 वर्ष), निवासी ग्राम मातली, जिब्याह के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर SDRF जगदम्बा प्रसाद के निर्देश पर पोस्ट उजेली और पोस्ट भटवाड़ी से दो टीमें तत्काल मौके पर रवाना हुईं।
टीमों का नेतृत्व क्रमशः HC वीरेंद्र पंवार और आरक्षी श्रीकांत नौटियाल ने किया।
SDRF के अधिकारियों के अनुसार, JCB अनियंत्रित होकर मार्ग से नीचे पलट गई थी, जिसमें चालक का पैर दब जाने के कारण वह बाहर नहीं निकल पा रहा था।
बचाव दल ने कटिंग इक्विपमेंट की मदद से JCB के टुकड़ों को काटकर घायल चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
रेस्क्यू के बाद घायल चालक को स्ट्रेचर की मदद से मुख्य मार्ग तक लाया गया और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्थानीय प्रशासन ने SDRF की टीमों के समयबद्ध और सफल बचाव अभियान की सराहना की है।