DehradunNational

डॉ. अमित कुमार द्विवेदी उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान हेतु “राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार” से सम्मानित

Dr. Amit Kumar Dwivedi honored with "National Teacher Award" for outstanding contribution in higher education

• डॉ. अमित कुमार द्विवेदी, परियोजना निदेशक, देवभूमि उद्यमिता योजना, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड सरकार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया

• डॉ. द्विवेदी ने उत्तराखंड सहित ओडिशा, छत्तीसगढ़, गोवा और लद्दाख में युवाओं में उद्यमिता की सोच फैलाने में अग्रणी भूमिका निभाई

• DUY के माध्यम से हजारों छात्रों को स्टार्टअप्स और उद्यम स्थापित करने की प्रेरणा मिली

• डॉ. द्विवेदी की विशेषज्ञता पारिवारिक व्यवसाय और व्यावहारिक उद्यमिता शिक्षण पद्धति में है

देहरादून,5 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देवभूमि उद्यमिता योजना के परियोजना निदेशक और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (Entrepreneurship Development Institute of India), अहमदाबाद में प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार द्विवेदी को आज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) के द्वारा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (NTA) 2025 से सम्मानित किया गया.

President Draupadi Murmu gave National Teachers Award (NTA-2025) to Dr Amit Kumar Dwivedi.

1958 में शुरू किए गए इस पुरस्कार का उद्देश्य उन शिक्षकों को सम्मानित करना है.

जिन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और छात्रों के जीवन को समृद्ध बनाने में असाधारण योगदान दिया है.

वर्ष 2023 से इस पुरस्कार को स्कूल शिक्षकों के साथ-साथ उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) और पॉलिटेक्निक संस्थानों के शिक्षकों तक विस्तारित किया गया.

इस प्रकार डॉ. द्विवेदी का यह सम्मान विशेष महत्व रखता है।

डॉ. अमित कुमार द्विवेदी का योगदान

Contribution of Dr Amit Kumar Dwivedi

डॉ. अमित कुमार द्विवेदी ने उत्तराखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गोवा और लद्दाख में युवाओं में उद्यमिता की सोच और संस्कृति फैलाने में अग्रणी भूमिका निभाई है.

उनके नेतृत्व में, देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग की एक ऐतिहासिक पहल बन गई है,

जिसने हजारों छात्र-छात्राओं को उद्यमिता की राह पर अग्रसर किया और राज्य में एक जीवंत स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup Ecosystem) की नींव रखी.

वे अपनी नवाचारपूर्ण कक्षा शिक्षण शैली (Innovative classroom teaching style) के लिए जाने जाते हैं.

जिसमें उन्होंने उद्यमिता को केवल सिद्धांत तक सीमित न रखकर एक व्यावहारिक और रोचक अनुभव बना दिया.

उनकी विशेषज्ञता पारिवारिक व्यवसाय अध्ययन (Family Business Study) और सरकारी परियोजनाओं के नेतृत्व में भी रही है,

जिससे उद्यमिता शिक्षा को देशभर में नई दिशा मिली है.

President Draupadi Murmu gave National Teachers Award (NTA-2025) to Dr Amit Kumar Dwivedi.

क्या कहा डॉ द्विवेदी ने ?

सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. द्विवेदी ने कहा कि यह पुरस्कार “उन सभी छात्रों, सहकर्मियों और संस्थानों को समर्पित है जो उनकी इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं।”

उन्होंने उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग और EDII का भी आभार व्यक्त किया.

क्या कहा सहायक निदेशक डॉ. दीपक कुमार पांडेय ने ?

इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए, डॉ. दीपक कुमार पांडेय, सहायक निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग एवं नोडल अधिकारी, DUY, ने कहा:

“डॉ. अमित कुमार द्विवेदी का यह सम्मान देवभूमि उद्यमिता योजना परिवार के लिए गर्व का क्षण है.

उनके अथक प्रयासों ने उच्च शिक्षा में उद्यमिता की सोच को एक नई दिशा दी है.

और हजारों छात्रों को नवाचार व आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित किया है।”

क्या कहा महानिदेशक डॉ. सुनील शुक्ला ने ?

डॉ. सुनील शुक्ला, महानिदेशक, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) ने भी इस अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा:

“डॉ. अमित कुमार द्विवेदी का यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि उद्यमिता शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों की राष्ट्रीय मान्यता भी है.

उन्होंने जिस समर्पण से युवाओं में उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा दिया है, वह आने वाले समय में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.”

Achievments of Devbhoomi Entrepreneurship Scheme

देवभूमि उद्यमिता योजना की उपलब्धियां

देवभूमि उद्यमिता योजना ने उत्तराखंड में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं.

• योजना के अंतर्गत 1,037 छात्र उद्यम स्थापित हुए हैं,

• जिनमें से 746 का नेतृत्व महिलाओं द्वारा और 291 का संचालन पुरुषों द्वारा किया जा रहा है

• इनमें से 604 उद्यम विनिर्माण क्षेत्र, 377 सेवा क्षेत्र और 56 ट्रेडिंग से जुड़े हैं।

• खास बात यह है कि इनमें से 329 उद्यम राजस्व उत्पन्न कर रहे हैं और

• अब तक 1,847 लोगों को रोजगार उपलब्ध करा चुके हैं, जिससे राज्य में पलायन कम करने में मदद मिली है.

• इन उद्यमों में कुल ₹770.28 लाख का निवेश हुआ है,

• जिसमें से ₹688.54 लाख स्वयं का निवेश.

और ₹81.74 लाख वित्तीय संस्थानों से उधार शामिल है.

• इसके साथ ही 08 उद्यमों ने ट्रेडमार्क और 08 नवाचारी विचारों को पेटेंट प्राप्त हुआ है.

• इन छात्रों के उत्पाद न सिर्फ Amazon, Flipkart, ONDC और Meesho जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं

बल्कि अब तक इन छात्र उद्यमियों ने 200 से अधिक नवाचारी उत्पाद विकसित किए हैं,

जिनमें शहद, जूस, हर्बल उत्पाद, हस्तशिल्प और इको-फ्रेंडली समाधान शामिल हैं.

President Draupadi Murmu gave National Teachers Award (NTA-2025) to Dr Amit Kumar Dwivedi.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!