देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : डोईवाला के भानियावाला स्थित दून पब्लिक स्कूल के बॉयज और गर्ल्स टीम ने इंडोर क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है
देहरादून के सेंट थोमस कॉलेज में 27 अप्रैल से 19 मई तक “गार्डनर प्रिमियर लीग” इंटर स्कूल ब्याज एंड गर्लस इंडोर क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का आयोजन किया जा रहा है
12 ओवर के टूर्नामेंट में कुल 19 स्कूल इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं
सिमरन गुसाईं बनी मैन ऑफ़ द मैच
दून पब्लिक स्कूल भानियावाला की गर्ल्स टीम ने कारमन स्कूल को 3 ओवर 26 रनों के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सिमरन गुसाईं सबसे अधिक 17 रन बनाकर, 2 विकेट लेकर मेन ऑफ द मैच रही
आशीष रहे मैन ऑफ़ थे मैच
वहीं लड़कों की टीम ने भी अपनी आक्रामक खेल व बेहतर रणनीति द्वारा आर्यन स्कूल को भारी अंतरों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
12 ओवर के खेल में दून पब्लिक स्कूल ने पहली पारी के 6 ओवर में 35 रन बनाए।
वहीं आर्यन स्कूल की पुरी टीम 12 ओवर में सिर्फ 27 रन ही बना पाई।
इस तरह डीपीएस स्कूल ने आर्यन स्कूल को 1 इनिंग 8 रन के भारी अंतरों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
जीत के हीरो रहे मैन ऑफ द मैच आशीष ने 8 रन बनाकर 4 विकेट भी चटकाए।
स्कूल मैनेजमेंट ने की हौंसला अफजाई
स्कूल डायरेक्टर सरोज रतूड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
चीफ सेक्रेटरी सोहनलाल रतूड़ी,वाईस सेक्रेटरी –सोमिल रतुड़ी,प्रिंसिपल रनवीर सिंह नेगी एवं सुबेदार मेजर (से.नि.) जे पी सक्लानी ने खिलाड़ियों को आगे के मैच में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
टीम के कोच सुबेदार मेजर (से.नि.) थमन थापा ने कहा कि हमारी रणनीति पुरी तरह से कामयाब रही।
अपनी दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जताई।