DehradunSports

वीडियो : डोईवाला के “लिटल चैम्प” का बड़ा धमाका,जीता गोल्ड मेडल

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में आयोजित बॉक्सिंग टूर्नामेंट में डोईवाला के दक्ष नेगी ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है

उन्होंने इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता है

बॉक्सिंग टूर्नामेंट आयोजित

कर्नल के एस मल्ल मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग टूर्नामेंट-2024 का आयोजन किया गया

जिसके तहत मिनी एवं सब जूनियर बालक व बालिका बॉक्सिंग टूर्नामेंट आयोजित किया गया

यह आयोजन देहरादून के आर्मी पब्लिक स्कूल,बीरपुर में हुआ

टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहायक खेल निदेशक संजीव कुमार पौरी,देहरादून बॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह,महासचिव दुर्गा थापा,कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य और संयुक्त सचिव अनिल कंडवाल ने किया

डोईवाला के दक्ष नेगी को गोल्ड मेडल

डोईवाला के दक्ष नेगी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया

मिनी बालक वर्ग के 25 किलोग्राम भार वर्ग में दक्ष ने प्रतिभाग किया

दक्ष नेगी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आदर्श को हराकर गोल्ड मेडल जीता

कौन है दक्ष नेगी ?

स्वर्ण पदक विजेता दक्ष नेगी डोईवाला निवासी विक्रम सिंह नेगी का बेटा है

विक्रम सिंह नेगी मिस्सरवाला में वार्ड 19 में रहते हैं

वह भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं

इन्होने दी बधाई

दक्ष नेगी के जिला स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला,पूर्व दर्जाधारी मंत्री करण बोरा,ईश्वर चंद अग्रवाल रामेश्वर लोधी,नरेंद्र सिंह नेगी,नगीना रानी,रविंद्र बेलवाल,हरविंदर सिंह हंसी,पम्मीराज,विनय कंडवाल,ईश्वर सिंह रौथाण,राजेश भट्ट,हिमांशु राणा,ललित पंत,गुरजीत सिंह लाडी,संदीप नेगी,प्रदीप नेगी,पंकज शर्मा,सोनू गोयल,मंदीप बजाज,राममूर्ति ताई,रजनीश प्रताप सिंह तेज,रामकिशन,मनमोहन नौटियाल,मनीष धीमान,पूनम तोमर,आरती लखेड़ा आदि

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!