Dehradun

सड़क जाम चेतावनी के बाद डोईवाला की चांदमारी सड़क बननी शुरू

Doiwala's Chandmari road construction begins after road jam warning

 

देहरादून, 18 अक्टूबर 2024, ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) – डोईवाला के चांदमारी के स्थानीय निवासियों के द्वारा आंदोलन करने और सड़क जाम करने की चेतावनी देने के बाद आखिरकार सार्वजनिक निर्माण विभाग की नींद टूटी है

और बरसों से टूटी-फूटी खराब पड़ी ,क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है

आज सुबह लगभग 10:00 बजे सार्वजनिक निर्माण विभाग के रोड रोलर, सड़क बनाने की मशीन और अधिकारी-कर्मचारियों का अमला चांदमारी पहुंचा

जहां चांदमारी तिराहे से सड़क निर्माण के कार्य को शुरू किया गया

इससे लगभग तीन दिन पहले पीडब्ल्यूडी के द्वारा पैच वर्क का कार्य किया गया था

इसके बाद अब सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है

सड़क निर्माण विभाग के Assistant Engineer,PWD S.S. Negi  ने बताया कि सड़क की लंबाई लगभग 1.5 किलोमीटर है

इसकी औसत चौड़ाई 3.5 मीटर है

सड़क निर्माण में 10 mm,06 mm के Grit,Dust और Bitumen का प्रयोग किया जा रहा है

जिसकी मोटाई 30 mm है

जो Compression के बाद 25 mm रहेगी

निर्मित सड़क की आयु लगभग 4 वर्ष होगी

स्थानीय निवासी सरदार बलबीर सिंह ,रजनीश प्रताप सिंह ,अवतार सिंह मौके पर मौजूद रहे

जिनके द्वारा सड़क निर्माण की गुणवत्ता को देखा गया

गौर तलब है कि कुछ दिवस पूर्व श्री गुरु नानक वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले स्थानीय निवासी उप जिला अधिकारी कार्यालय डोईवाला पहुंचे

जहां स्थानीय प्रशासन को नई सड़क के निर्माण न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी

इसके साथ ही मुख्य मार्ग से सड़क जाम करने की चेतावनी भी दी गई थी

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!