DehradunPolitics

डोईवाला में स्वाभिमान मंच के गठन में जुटी स्थानीय शख्सियत

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : बीते दिन डोईवाला में स्थानीय शख्सियतों ने मिलकर एक गैर राजनीतिक मंच का गठन किया है।

जिससे डोईवाला क्षेत्र के बहुत से प्रमुख व्यक्ति एकजुट होकर विकास के मुद्दे पर एक राय होने की कोशिश कर रहे हैं।

स्वाभिमान मंच के नाम से बनाए गए इस संगठन से डोईवाला की राजनीति में सरगर्मियां तेज हो गई है।

माना जा रहा है की आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में यह स्वाभिमान मंच जनशक्ति की धूरी की भूमिका में आ सकता है।

स्वाभिमान मंच में दरपान बोरा को अध्यक्ष,उषा कोठारी ,रामकिशन ,जसविंदर सिंह उर्फ डाली ,सुशील अग्रवाल और दीपक रावत को उपाध्यक्ष बनाया गया है।

संजीव लोधी महासचिव ,किशन नेगी सचिव, शिवप्रसाद सती ,अजय लोधी, सुरेश सैनी ,कुसुम शर्मा को मंत्री बनाया गया है।

अवतार सिंह सैनी कोषाध्यक्ष ,अश्विनी गुप्ता मीडिया प्रभारी ,रूपचंद लोधी सोशल मीडिया प्रभारी, मनीष धीमान विधि सलाहकार ,दीपक पाल प्रचार मंत्री ,राकेश लोधी को व्यवस्थापक बनाया गया है।

यह है कार्यकारिणी सदस्य :–

श्री हरि ,राजेंद्र सिंह, दीपक ,सोनू गोयल ,जरनैल सिंह ,प्रताप सिंह बिष्ट, रोशन लाल वर्मा, लवेश ,मोमिन अली, इस्लाम अहमद, विजय बक्शी ,जितेंद्र कुमार ,सुचिता रावत, गीतांजलि ,सुमन लता ,रेखा पवार ,सरोज भंडारी ,राजेश गोदियाल ,उत्तम रौथान, भूपेंद्र सिंह ,दिनेश वर्मा और आषाढ़ सिंह।

यह है स्वाभिमान मंच के संरक्षक :—-

रामेश्वर प्रसाद लोधी ,मनीष वर्मा ,सुशील बिजलवान, राजेंद्र सैनी ,राजन गोयल ,नगीना रानी ,करतार सिंह, उमेद बोरा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!