Dehradun

ब्रेकिंग न्यूज़ : लच्छीवाला टोल हुआ “फ्री”,डोईवाला लोकल के लिए

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : मुख्यमंत्री आवास कार्यालय पर चली एक

मीटिंग में लच्छीवाला टोल स्थानीय जनता

के लिए फ्री करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में टोल संचालन कर रही कंपनी के

प्रतिनिधि और डोईवाला के स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

क्या बनी व्यवस्था :—

सभी टोल छूट प्राप्त करने वाले

स्थानीय व्यक्तियों को अपने वाहन का

फास्टटैग लगवाना जरुरी होगा।

लच्छीवाला टोल संचालन कर रही कंपनी

के द्वारा आधार कार्ड से इसको लिंक कर

स्थानीय व्यक्ति को टोल फ्री का लाभ अपडेट किया जायेगा।

टोल कंपनी के द्वारा इस पूरी प्रक्रिया में

अगले दस से पंद्रह दिन का समय लग सकता है।

कौन-कौन से क्षेत्र के लोगों का टोल हुआ फ्री :—–

डोईवाला नगर पालिका के अंतर्गत सभी 20 वार्ड,

मार्खमग्रांट,बुल्लावाला,झबरावाला,दुधली,

जीवनवाला,कालूवाला,बड़ोवाला,बालावाला,

तुनवाला,नकरौंदा,रानीपोखरी,माजरी 

कौन रहे मीटिंग में शामिल :–

मुख्यमंत्री आवास पर चली मीटिंग में सीएम के ओएसडी

धीरेन्द्र पंवार,लच्छीवाला टोल का संचालन कर रही

श्री रिद्धि-सिद्धि कंपनी के प्रतिनिधि दीपक,

भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी,

सभासद ईश्वर सिंह रौथाण,अवतार सिंह सैनी,

अमित कुमार,राकेश डोभाल,परमिंदर सिंह बाउ,

नरेंद्र सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!