DehradunUttarakhand

किसानों को न्यू ईयर पर उनकी “मेहनत का तोहफा”,डोईवाला चीनी मिल ने जारी की गन्ना पेमेंट की दूसरी किश्त

Doiwala Sugar Company Limited released second instalment of sugar cane payment.

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : नववर्ष के आगमन पर कृषकों को तोहफे के रूप में डोईवाला शुगर मिल ने गन्ना मूल्य भुगतान की द्वितीय किश्त जारी की

बीते रोज डोईवाला चीनी मिल ने गन्ना किसानों के द्वारा आपूर्ति किये गये गन्ने के भुगतान की द्वितीय किश्त जारी कर दी है

यह धनराशि अलग-अलग गन्ना समितियों के माध्यम से पेराई सत्र 2023-24 हेतु दिनांक 29.11.2023 से 03.12.2023 तक कृषकों द्वारा मिल में आपूर्ति किये गये गन्ने के भुगतान हेतु जारी की गई।

जिसके अन्तर्गत डोईवाला सुगर मिल द्वारा

(1) सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 159.58 लाख,

(2) देहरादून समिति को रू0 93.81 लाख,

(3) ज्वालापुर समिति को रू0 52.23 लाख,

(4) रूड़की समिति को रू0 88.04 लाख,

(5) लक्सर समिति को रू0 10.99 लाख,

(6) पाँवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को रू0 14.88 एवं

(7) दि शाकुम्बरा शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को रू0 1.81 लाख,

इस प्रकार कुल रू0 421.34 लाख के चैक गन्ना मूल्य भुगतान हेतु जारी किये गये, जिससे कई हजार कृषक लाभान्वित होंगे।

चीनी मिल ,डोईवाला द्वारा पेराई सत्र 2023-24 में अभी तक डोईवाला सुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 291.06 लाख, देहरादून समिति को रू0 150.32 लाख, ज्वालापुर समिति को रू0 115.34 लाख, रूड़की समिति को रू0 189.29 लाख, लक्सर समिति को रू0 14.91 लाख, पाँवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को रू0 27.77 एवं दि शाकुम्बरा शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को रू0 1.81 लाख, कुल रू0 790.50 लाख को भुगतान किया जा चुका है।

सहकारी गन्ना विकास समितियों के कृषकगणों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की द्वितीय किश्त माह दिसम्बर में जारी होने पर हर्ष व्यक्त कर उत्तराखण्ड राज्य में डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डी0पी0सिंह0 की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

अधिशासी निदेशक ने समस्त कृषकों से मिल में साफ सुथरा ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की।

नववर्ष के अवसर पर गन्ना मूल्य भुगतान हेतु मिल द्वारा द्वितीय किश्त जारी होने से क्षेत्रीय कृषकों में खुशहाली का माहौल देखने को मिला।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!