हरिद्वार के पत्रकार पत्रकार नावेद के साथ “चोटी कटवा कांड” में टिहरी जेल में कथित मारपीट पर डीजीपी ने बैठायी जाँच

हरिद्वार के पत्रकार नावेद अख्तर द्वारा टिहरी जेल में कथित तौर पर जेल अधीक्षक द्वारा एक व्यक्ति की चोटी और मूंछ काटे जाने की जानकारी लेने के दौरान जेल अधीक्षक अनुराग मालिक द्वारा कथित मारपीट किये जाने,मुकदमा दर्ज करने के मामले में डीजीपी ने जाँच के आदेश दे दिये हैं.
बीते दिन विवादित जेल अधीक्षक अनुराग मालिक का टिहरी जेल से तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया गया है.
> टिहरी के जेल अधीक्षक का हुआ ट्रांसफर
> हरिद्वार के पत्रकार नावेद की पिटाई का आरोप
> जेल में कथित तौर पर चोटी,मूंछ काटने का मामला
> डीजीपी ने एसएसपी टिहरी को जाँच के दिये आदेश
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
क्या है टिहरी जेल का कथित “जेल चोटी कटवा कांड”
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड की टिहरी जेल में बीते दिनों कथित तौर पर जेल अधीक्षक अनुराग मलिक पर एक कैदी की चोटी व मूंछ कटवाए जाने का मामला सामने आया.
जिस की जानकारी मिलने पर हरिद्वार के पत्रकार नावेद अख्तर द्वारा यह मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला गया.
क्या हुआ पत्रकार नावेद अख्तर के साथ
प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी जेल के “चोटी कटवा कांड” मामले में सही जानकारी जुटाने के लिए पत्रकार नावेद अख्तर बुधवार 24 अगस्त को खुद जिला कारागार टिहरी पहुंचे.
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 3:00 बजे जेल अधीक्षक टिहरी गढ़वाल अनुराग मलिक द्वारा खुद ही पत्रकार नावेद को फोन कर जेल के अंदर बुलाया गया.
कथित तौर पर पत्रकार नावेद अख्तर को बंधक बना मारपीट करते हुए उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिसके बाद उल्टा आरोप लगाते हुए उनको टिहरी पुलिस के हवाले कर दिया गया.
विधायक उमेश कुमार का तीखा प्रहार
इस मामले में उमेश कुमार विधायक के द्वारा अपने फेसबुक पर टिप्पणी करते हुए लिखा गया है.
अरे भाई टिहरी जेल के जेलर महाशय कल आपके कुछ पहले बता रहे थे कि पत्रकार नावेद दो ही है अगर दोषी हैं तो पुलिस कार्रवाई तक तो ठीक था यह मारा किस हरामी ने तुम्हारा इलाज कर दूंगा मैं
अनुराग मलिक ध्यान रखना एक बात अगर इस में आने के बाद बताया कि तुम ने मारा था गुंडई है क्या ?
क्या समझते हो अपने आपको ?
हो क्या भाई तुम ?
एक पत्रकार को जेल में बुलाते हो फिर उसे पीटते हो और फिर मुकदमा दर्ज करवाते हो
दिमाग पर चर्बी चढ़ी है क्या ?
या अपनी जेल का खाना पसंद नहीं आ रहा कितनी बुरी तरह मारा है
अबे आदमी है जल्लाद ?
विधायक उमेश कुमार ने उठाई आवाज
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार की खानपुर विधानसभा के विधायक उमेश कुमार द्वारा इस मामले में आवाज उठाई गई ज्वालापुर ग्रामीण के विधायक रवि बहादुर ,पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद सहित कहीं सामाजिक संस्थाएं पत्रकार नावेद के उत्पीड़न के मामले में सामने आई और कार्रवाई की मांग की.
जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के संरक्षक राकेश वालिया ने भी नावेद अख्तर के साथ टिहरी जेल में कथित तौर पर की गई बर्बरता की निंदा करते हुए जेल अधीक्षक अनुराग मलिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई थी.
जेल अधीक्षक अनुराग मलिक का हुआ स्थानांतरण
उत्तराखंड शासन के गृह अनुभाग अपर सचिव अतर सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार 26 अगस्त 2022 को तत्काल प्रभाव से अधीक्षक जिला कारागार, टिहरी, अनुराग मलिक का स्थानांतरण किया गया है.
अनुराग मलिक को केंद्रीय कारागार सितारगंज में स्थानांतरित करते हुए संपूर्णानंद शिविर सितारगंज उधम सिंह नगर का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
DGP अशोक कुमार ने जांच बिठाई
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा टिहरी गढ़वाल कारागार में हरिद्वार के पत्रकार नावेद अख्तर के साथ हुई मारपीट और उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसे आरोप लगाकर जिला कारागार द्वारा की पंजीकृत कराने के संबंध में तथाकथित आरोपों और इस प्रकरण की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल को निर्देशित किया है कि वह अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल से इसकी जांच करवाएं.