Dehradun

डोईवाला छात्र संघ अध्यक्ष ने की परीक्षा नियंत्रक से विभिन्न मांग,आंदोलन की दी चेतावनी

Doiwala student union president made various demands from the examination controller and warned of agitation

 

देहरादून,21 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला के शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय का एक प्रतिनिधिमंडल छात्र संघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक (Exam Controller)से मिला.

उन्होंने छात्रों की विभिन्न मांगों सहित परीक्षा परिणाम में अंक दिखाने को लेकर एक ज्ञापन दिया.

ABVP छात्र नेता मोहित डंगवाल ने आज छात्रों का एक दल शहीद श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय,बादशाही थौल (Shaheed Shri Dev Suman University,Badshahi Thaul) स्थित कार्यालय पहुंचा.

जहां उन्होंने परीक्षा नियंत्रक चतर सिंह नेगी (Exam Controller,Chatar Singh Negi) से मुलाकात की.

मोहित डंगवाल ने एग्जाम कंट्रोलर को लंबे समय से चली आ रही छात्रों की विभिन्न समस्याओं को के सामने रखा.

जिस पर उन्होंने समाधान की मांग की है.

विशेष रूप से उन्होंने परीक्षा परिणाम में अंक दिखाने की मांग की है.

श्री डंगवाल ने कहा कि छात्र हित में इन मांगों का पूरा किया जाना आवश्यक है.

इस मामले में ABVP ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते छात्रों की समस्याओं का उचित निराकरण नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.

जिस पर परीक्षा नियंत्रक ने आगामी विषम सेमेस्टर से छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम में अंक दिखाने की बात कही है.

मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल,छात्र नेता अभिनव गोपाल राणा,छात्र नेता गौरव बिजल्वाण,विभाग सहसंयोजक अंशुल कृषाली,दुर्गा बिष्ट आदि मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!