Dehradun

डोईवाला प्रेस क्लब के अध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव संपन्न,कार्यकारिणी का गठन शीघ्र

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : डोईवाला प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के चुनाव में क्लब के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से संजय अग्रवाल को अध्यक्ष और चंद्रमोहन कोठियाल को महामंत्री चुना गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय अग्रवाल वह महामंत्री चंद्र मोहन कोठियाल ने कहा की वह सभी को साथ लेकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे

रविवार को डोईवाला प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का चुनाव चुनाव अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार राजेश पांडे उप चुनाव अधिकारी शिक्षक सुदेश सहगल की देखरेख में संपन्न हुए।

सभी पत्रकारों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय अग्रवाल व महामंत्री चंद्र मोहन कोठियाल पर अपना विश्वास जताते हुए समाज हित में कार्य करने की बात कही।

चुनाव अधिकारी राजेश पांडे ने कहा कि पत्रकारों को समाज के अंतिम व्यक्ति की पीड़ा को उजागर करने का काम करना चाहिए।

उन्होंने पत्रकारों से अपने आदर्शों को सामने रखकर काम करने की बात कही। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नवल किशोर यादव प्रेस क्लब के विधि सलाहकार मनीष धीमान आदि ने भी संबोधित किया।

वरिष्ठ पत्रकार क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा के संचालन में चले कार्यक्रम में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम वर्मा एडवोकेट मनीष धीमान,प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री नवल किशोर यादव,अश्वनी गुप्ता ,चमनलाल कौशल ,विजय शर्मा ,संजय राठौर ,विक्रांत वर्मा ,अंजना गुप्ता ,ओंकार सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!