
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला पुलिस ने एक सफल अभियान में 12.3 ग्राम स्मैक बरामद की है और इस मामले में दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीते दिन लाल तप्पड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास पुलिस द्वारा आकस्मिक वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान, डोईवाला के खैरी द्वितीय में रहने वाले हरप्रीत सिंह और रंजीत सिंह नामक दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया।
तलाशी के दौरान, पुलिस ने हरप्रीत सिंह के पास से 6.20 ग्राम और रंजीत सिंह के पास से 6.10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की।
दोनों आरोपियों के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में मुुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।