CrimeDehradunUttarakhand

डोईवाला पुलिस ने किया “9 लाख की चोरी” का खुलासा

Doiwala police have solved a theft case involving Rs. 9 lakh.

देहरादून : डोईवाला पुलिस ने कोटि मोलधार अठूरवाला में हुयी चोरी का खुलासा किया है

किसके घर हुयी चोरी

पवन चन्द पुत्र गोविन्द सिंह कोटि मोलधार अठूरवाला में रहते है.

इनके द्वारा कोतवाली डोईवाला में शिकायत दर्ज कराई.

पवन चन्द दिनांक 10/01/2026 से 13/01/2026 के बीच अपने परिवार सहित गांव गये थे,

इस दौरान अज्ञात चोरो ने उनके घर के ताले व दरवाजे तोडकर घर से नगदी व ज्वैलरी चोरी कर ली.

तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला में धारा- 305ए/331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

पुलिस की जाँच

पुलिस टीम ने घटनास्थल एंव घटनास्थल के आस पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया.

घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए घटना के सम्बंध में जानकारियां एकत्रित की गई.

साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया.

मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20/01/2026 को एयरपोर्ट तिराहा, जौलीग्रान्ट पर चैकिंग के दौरान घटना को अजांम देने वाले 02 आरोपी जचिन्द्र नाथ तथा गुड्डू नाथ को गिरफ्तार किया गया,

जिनके कब्जे से घटना में चोरी किया गया शत-प्रतिशत सामान बरामद हुआ

क्या बताया चोरो ने

पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि वह कबाडी का कार्य करते है।

उनके द्वारा कबाड़ बीनने के दौरान बंद घरों की रैकी कर उस घर को चिन्हित किया गया था तथा

मौका देखकर चोरी की घटना को अजांम दिया गया था।

घटना में चोरी की गई ज्वेलरी को बेचने की फिराक में थे पर

उससे पूर्व ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त 

1- जचिन्द्र नाथ पुत्र कव्वा नाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला, कोतवाली डोईवाला, देहरादून, उम्र- 20 वर्ष
2- गुड्डू नाथ पुत्र राजेन्द्र नाथ उर्फ तारा नाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला कोतवाली डोईवाला, देहरादून, उम्र- 25 वर्ष

बरामदगी 

1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी (अनुमानित कीमत 09 लाख रूपये)

पुलिस टीम :-

1- उ0नि0 नवीन डंगवाल – चौकी प्रभारी जौलीग्रांट
2- हे0का0 शहबान अली
3- कानि0 सचिन राणा
4- कानि0 सचिन सैनी
5- कानि0 कुलदीप कुमार

 

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru