CrimeDehradun

( तस्करों में हड़कंप ) डोईवाला पुलिस ने 4 हफ्तों में 5 मामलों में 6 स्मैक तस्कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : डोईवाला पुलिस ने क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबारियों पर कानून का शिकंजा कसते हुये ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है।

जिससे अवैध नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बीते चार हफ़्तों के भीतर डोईवाला पुलिस ने अलग-अलग पांच मामलों में कुल 140.45 ग्राम अवैध स्मैक 6 तस्करों से बरामद की है।
जिसकी अनुमानित बाजारी कीमत लगभग 842700 रुपये है।

गौरतलब है कि बीती 24 जुलाई को डोईवाला के सभासद वार्ड 10 ईश्वर रौथाण,सभासद वार्ड 3 हिमांशु राणा,सभासद वार्ड 8 संदीप सिंह नेगी,सभासद वार्ड 9 प्रदीप सिंह,सभासद वार्ड 2 बलविंदर सिंह ने डोईवाला के उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान को ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

कब-कब की डोईवाला पुलिस ने कार्रवाई :–

(1) 7 जुलाई 2021 —–40 ग्राम स्मैक के साथ भानियावाला,डोईवाला से एक स्थानीय व्यक्ति गिरफ्तार।

(2) 15 जुलाई 2021—– 25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कासगंज,उत्तर-प्रदेश का एक व्यक्ति गिरफ्तार।

(3) 30 जुलाई 2021—— 10.25 ग्राम स्मैक के साथ केशवपुरी,डोईवाला निवासी एक व्यक्ति गिरफ्तार।

(4) 1 अगस्त 2021—– 15.20 ग्राम स्मैक के साथ कुड़कावाला ,डोईवाला का स्थानीय व्यक्ति गिरफ्तार।

(5) 2 अगस्त 2021—— 50 ग्राम स्मैक (27+23 ग्राम) के साथ उधम सिंह नगर और बरेली के दो व्यक्ति गिरफ्तार।

ये है पुलिस टीम :— 

इन दिनों की गयी कार्रवाई में पुलिस

क्षेत्राधिकारी प्रबोध घिल्डियाल,

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजविक्रम सिंह,

सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार,जॉलीग्रांट चौकी इंचार्ज,

सब इंस्पेक्टर दिनेश चमोली,

सब इंस्पेक्टर अजय रावत,हर्रावाला चौकी इंचार्ज के अलावा

कांस्टेबल शशिकांत,अतुल,संकेश,दीपक,किरन,सतपाल,प्रवीण सिंधु,स्वप्निल,अश्विनी,जसबीर,भारत सिंह,सुनीत और भरत वीर पुलिस टीम में शामिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!