मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में डोईवाला निवासी एक युवक को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर अवैध गांजा की 1 किलो 500 ग्राम मात्रा को बरामद किया
* बाइक पर युवक ले जा रहा था अवैध गांजा
* हर्रावाला चौकी पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा
* डोईवाला के राजीवनगर का रहने वाला है आरोपी युवक
* एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
RaJnIsh PrataP SIngh ‘Tez’
Dehradun : डोईवाला पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान हर्रावाला पुलिस चौकी के नजदीक चेकिंग के दौरान एक युवक को बाइक पर मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए पकड़ा है
जानकारी के मुताबिक कल हर्रावाला चौकी के पुलिस कर्मियों के द्वारा चेकिंग की जा रही थी
इसी दौरान एक युवक अपनी बाइक पर मादक पदार्थ ले जाता हुआ पकड़ा गया जब उसकी जांच की गई तो उसके पास से 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है
जिसकी अनुमानित बाजारी कीमत 50000 आंकी गई है
गांजा परिवहन करने के आरोपी बृजेश पुत्र पुशनलाल को गिरफ्तार किया गया है वह राजीव नगर डोईवाला का रहने वाला है
चेकिंग के दौरान बरामद किए गए वाहन संख्या यूके UK14B2029 से यह गांजा बरामद किया गया था
पुलिस द्वारा बृजेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है
पुलिस टीम में हर्रावाला चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुनील नेगी, कॉन्स्टेबल रुसेन्द्र , कांस्टेबल रविंद्र टम्टा और कांस्टेबल हंसराज शामिल रहे