
डोईवाला पुलिस ने अवैध नशे की तस्करी के मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करे 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून : प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला कोतवाली की लालतप्पड़ चौकी प्रभारी कविंद्र राणा व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने चेकिंग के दौरान तीन व्यक्तियों के पास से 21.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है जिसकी अनुमानित बाजारी कीमत लगभग ₹110000 आंकी गई है
पकडे गये आरोपी
1 शैलेश पुत्र सूर्यभान निवासी शिवलोक कॉलोनी अधोइवाला थाना रायपुर
2 अभिषेक पुत्र उमेश चंद निवासी तुनवाला थाना रायपुर
3 शुभम पुत्र विजय निवासी गढ़वाली कॉलोनी थाना रायपुर
बरामदगी
1- शैलेश के कब्जे से बरामद 08.70 ग्राम अवैध स्मैक
2- अभिषेक के कब्जे से बरामद 05.60 ग्राम अवैध स्मैक
3 शुभम के कब्जे से बरामद 06.90 ग्राम अवैध स्मैक
अनुमानित कीमत लगभग ₹110000
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक कविंद्र राणा, चौकी प्रभारी लालतप्पड़ थाना डोईवाला।
2- कान्स0 सतपाल भंडारी चौकी लालतप्पड़
3- कान्स0 विनीत पंवार gv*चौकी लालतप्पड़
4- कान्स0 अतुल चौहान एडीटीएफ टीम थाना
5 कॉन्स्0 शशिकांत एडीटीएफ टीम थाना डोईवाला