
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107


रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
इसी बीच डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह के द्वारा डोईवाला क्षेत्र में अपराध के विभिन्न मामलों में सुसंगठित गिरोह बनाकर समाज विरोधी कार्य और आम जनता में भय और आतंक उत्पन्न करने के आरोप में हरिद्वार जनपद के आधा दर्जन व्यक्तियों पर गैंगेस्टर एक्ट Gangsters and Anti-Social Activities (Prevention) Act, 1986 के तहत कार्रवाई की गई है.
कोतवाली प्रभारी राजेश शाह के द्वारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के तहत इन आरोपियों को निरुद्ध किया गया है.
डोईवाला पुलिस द्वारा
(1) अरशद काजमी पुत्र महमूद काजमी ,निवासी मोहल्ला किला थाना मंगलौर, हरिद्वार
(2) वसीम पुत्र नूर आलम, निवासी ग्राम चंदपुर, भगवानपुर, हरिद्वार
(3) अमजद पुत्र सईद अहमद ,निवासी ग्राम मोहल्ला खुमरान ,पठान चौक ,मंगलौर, हरिद्वार
(4) शौकीन पुत्र अब्दुल वहीद ,निवासी किला थाना मंगलौर ,हरिद्वार
(5) सावेज पुत्र अकबर ,निवासी मलकपुर ,थाना मंगलोर, हरिद्वार
(6) मीशम पुत्र यामीन ,निवासी थाना मंगलौर, हरिद्वार
के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.