CrimeDehradun

ठेके बंद, तो भट्टी पर बना रहे थे कच्ची शराब, डोईवाला पुलिस ने किये 2 गिरफ्तार

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : प्रदेश भर में लगे कोरोना कर्फ्यू को लेकर सूबे के शराब के ठेके और बार बंद है।

जिसका फायदा उठाकर कुछ शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं।

पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों को कानून के शिकंजे में पकड़ने का काम कर रही है।

नहीं मिली दारू तो चढ़ा दी भट्टी

डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में शराब की अच्छी खासी खपत है।

यहां उत्तर प्रदेश और बिहार मूल के श्रमिक बड़ी संख्या में रहते हैं।

लॉकडाउन के दौरान जब शराब के ठेके बंद हो गए तो यहां के रहने वाले दो व्यक्तियों ने कच्ची शराब की भट्टी चढ़ा दी।

इसकी भनक लगते ही डोईवाला पुलिस के सब इंस्पेक्टर कमलेश गौड की टीम ने इन्हें कच्ची शराब और भट्टी सहित धर दबोचा है।

पुलिस की टीम ने केशवपुरी बस्ती से एक 35 वर्षीय पुरुष सूरज और 30 वर्षीय महिला काली उर्फ़ काडी को गिरफ्तार किया है।

इन दोनों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस टीम ने 05-05 लीटर (कुल 10 लीटर) कच्ची शराब और भट्टी उपकरण बरामद किया है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

1-उ0नि0 कमलेश गौड
2- हेकानि0प्रो0 राजकुमार
3. कानि0 अनिल कुमार
4. कानि0 अमित कुमार
5. कानि0 हरीश उप्रेती
6. म0कानि0 मीनू पुरी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!