उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्व अध्यक्ष और दैनिक हिंदुस्तान अखबार के संवाददाता संजय शर्मा को उनके मोबाइल पर कांग्रेस के स्थानीय नेता द्वारा कथित धमकी से डोईवाला के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।
इस विषय पर आज पत्रकारों ने एक बैठक आयोजित कर पत्रकारों की सुरक्षा के बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक के बाद सभी पत्रकारों ने डोईवाला तहसील परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
उपजिलाधिकारी को इस बारे में कार्यवाही के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा गया।कोतवाली डोईवाला के सीनियर सब-इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह गुसांईं ने मामले में शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया।
मालूम हो कि कल बुल्लावाला निवासी संजय शर्मा के मोबाइल पर कथित तौर पर मिल रोड डोईवाला के नितिन गोला नामक व्यक्ति द्वारा गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी थी।
कोतवाली में दी गयी तहरीर के बाद जब पुलिस ने आरोपी व्यक्ति से संपर्क किया तो उसने स्वयं के हरिद्वार में होने की बात कह पुलिस के सामने आने में असमर्थता बताई।