डोईवाला के प्रेमनगर बाजार के दुकानदारों ने प्रेमनगर में स्पीड ब्रेकर बनाने की और ‘माइनॉरिटी बोर्ड ऑफ उत्तराखंड’ के प्रतिनिधि मंडल ने डोईवाला में आरक्षण काउंटर शुरू करने की सरकार से गुहार लगायी है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
देहरादून :
प्रेमनगर बाजार में बने स्पीड ब्रेकर
डोईवाला के प्रेमनगर बाजार के दुकानदारों ने स्पीड ब्रेकर बनाने के संबंध में एसडीएम को एक पत्र लिखा है
उनका कहना है कि रेलवे क्रासिंग करते वक्त मोड़ पर आये दिन दुर्घटना होती है।
इस सड़क दुर्घटना में कई मृत्यु भी हो चुकी है।
स्पीड ब्रेकर न होने के कारण वाहनों का तेजी से रोड क्रासिंग करते वक्त कई दुकानदार घायल हुए है
स्कूल जाते छोटे बच्चे भी कितनी बार तेजी से आ रहे वाहनों की चपेट में आये है।
इन सभी दुर्घटनाओ को संज्ञान में लेते हुए प्रेमनगर बाजार के दुकानदार चाहते कि
जल्द जल्द प्रेमनगर में स्पीड ब्रेकर बनना चाहिए जिससे किसी अनहोनी होने से बचा जा सके।
डोईवाला में खुले आरक्षण काउंटर
‘माइनॉरिटी बोर्ड ऑफ उत्तराखंड’ के प्रतिनिधि मंडल ने डोईवाला में आरक्षण काउंटर शुरू करने की मांग उठाई है
इस प्रतिनिधि मंडल ने डोईवाला रेलवे स्टेशन मास्टर से मुलाकात की और महाप्रबंधक रेल मुरादाबाद संभाग के नाम एक ज्ञापन दिया है
जिसमें बोर्ड ने 2 मांगों को रखा है
पहली मांग है– कि डोईवाला में आरक्षण काउंटर शुरू किया जाए क्योंकि डोईवाला एक व्यापारिक और शैक्षणिक नगर है
दूसरी मांग –यहां हर रेलगाड़ी के ठहराव को सुनिश्चित किया जाए क्योंकि अब डोईवाला स्टेशन का विस्तार हो चुका है
संस्थापक बिशप रेव.टॉमस मैसी , संरक्षक फुरकान अहमद, कोषाध्यक्ष मेहताब अली, संयुक्त मंत्री रेव इमानुएल मैसी, पास्टर न्यूटन ऑस्टिन , पास्टर सचिन मैसी आदि प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे