DehradunUttarakhand

एसडीएम डिग्री कॉलेज,डोईवाला के छात्रसंघ समारोह में पहुंचे कैबिनेट मिनिस्टर प्रेमचंद अग्रवाल

Doiwala Degree College Festival

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला Doiwala के छात्रसंघ समारोह में कैबिनेट मिनिस्टर डॉ प्रेमचंद अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये

शहीद दुर्गामल्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय छात्र संघ समारोह के समापन पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की।

Doiwala Degree College Festival

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की

इस अवसर पर उन्होंने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने माता-पिता के संघर्षों पर खरा उतरने का प्रयास करें, जिन्होंने आपके अंदर अपना भविष्य देखा है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की ओर अग्रसर है अगर युवा पीढ़ी को अपने सपनों को साकार करना है तो नशे से दूर रहना होगा।

उन्होंने महाविद्यालय बनने पर संघर्ष की बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य के पहले मुख्यमंत्री डॉ नित्यानंद स्वामी ने डोईवाला में 14 जनवरी 2001 को महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी।

भाजपा सरकार के प्रयासों से आज विद्यालय प्रगति की ओर है।

Doiwala Degree College Festival

इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, गढ़वाली गीतों के साथ साथ कार्यक्रम भी किए गए।

कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष एबीवीपी डॉ ममता सिंह,विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता गौरव चौधरी,महाविद्यालय प्राचार्य डीसी नैनवाल, पूर्व अध्यक्ष एबीवीपी उम्मेद सिंह नेगी,जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, चंद्र मोहन पोखरियाल, डॉ राखी पंचोला, डॉ रेखा नौटियाल,डॉ संतोष वर्मा, डॉ पार्वती, संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल, अवतार सिंह सैनी, छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल, रश्मि कुर्ल, गौरव रौतेला, विवेक शर्मा, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!