DehradunUttarakhand

मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिले डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह,इन मुद्दों पर हुई बात

Doiwala Block Pramukh Gaurav Singh met Minister Saurabh Bahuguna and discussed these issues.

देहरादून,23 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : ब्लॉक प्रमुख डोईवाला गौरव सिंह ने सूबे के Cabinet Minister Saurabh Bahuguna से मुलाकात की.

जिस दौरान उन्होंने क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं पर वार्ता की.

जिन पर मंत्री द्वारा सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

मंत्री से किया किसानों का दर्द बयां

गौरतलब है कि क्षेत्र के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह से भेंट कर उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में बतलाया था.

जिसके बाद ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने मंत्री सौरभ बहुगुणा के सामने डोईवाला के किसानों की समस्याओं को उठाया.

बताया कि भारी बारिश के कारण डोईवाला में किसानों की सैकड़ों बीघा फसलें बर्बाद हो गई.

जिससे किसान काफी निराश हैं.

उन्होंने गन्ने के दाम Fair and Remunerative Price (FRP) बढ़ाने और बारिश से फसल के नुकसान का उचित मुआवजा (Fair Compensation) देने की मांग की.

कैबिनेट मंत्री ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया.

उन्होंने उनके समाधान का आश्वासन दिया.

उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसलों का उचित मुआवजा दिया जाएगा.

इन मुद्दों पर बनी बात

कैबिनेट मंत्री ने डोईवाला ब्लॉक के लिए एक मोबाइल डिस्पेंसरी वैन (Mobile Dispensary Van) देने का भी वादा किया है.

यह वैन उन क्षेत्रों में जाएगी जहां पशु चिकित्सालय (Vetrinary Hospital) नहीं हैं,

और सप्ताह में एक दिन पशुओं का इलाज करेगी.

उन्होंने यह भी बताया कि पूरे प्रदेश में जल्द ही टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) शुरू किया जाएगा.

नयी योजना की जानकारी

एक नई योजना के बारे में बात करते हुए मंत्री ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या को हल करने के लिए सरकार एक योजना लाएगी.

इसके तहत, यदि कोई किसान पांच आवारा नर पशुओं को अपने पास रखता है.

और उनकी देखभाल करता है, तो उसे प्रति पशु प्रतिदिन ₹80 दिए जाएंगे.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!