CrimeDehradun

डोईवाला: राजीव नगर में नशे के आदी व्यक्ति ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान

Doiwala: A drug addict in Rajiv Nagar committed suicide by consuming poisonous substance

 

देहरादून,16 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के राजीव नगर में आज एक दुखद घटना सामने आई,

जहां एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया,

जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान नरेश के रूप में हुई है।

अज्ञात विषैले पदार्थ का सेवन

मिली जानकारी के अनुसार, नरेश राजीव नगर में रहता था।

बताया जा रहा है कि आज दोपहर उसने किसी अज्ञात विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया।

घटना की सूचना मिलने पर शाम करीब 5:45 बजे आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस के माध्यम से नरेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया।

हायर सेंटर रेफर करने पर मृत घोषित

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में प्राथमिक उपचार के बाद नरेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

जब उसे हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट ले जाया गया,

तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नशे का आदी था मृतक

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक नरेश नशे का आदी था

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने किन परिस्थितियों में और क्यों विषाक्त पदार्थ का सेवन किया।

फिलहाल उसके परिजन मृतक नरेश के शव को उसके घर ले आये हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!