देहरादून में केवल 100 लोगों के साथ मना सकेंगे नए साल का जश्न,जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. राजेश ने बताया कि डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 के नए वैरिएंट OMICRON ओमिक्रॉन को वैरिएंट ऑफ कंसर्न (वीओसी) घोषित किया है।
यह वायरस तेजी से संक्रमण फैलाने की क्षमता रखता है।
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून :जिलाधिकारी डॉ. राजेश ने नई SOP जारी की है जिसमे निर्देश दिये गये है कि उत्तराखंड को ओमीक्रॉन वायरस के संक्रमण से बचाने के लिये सख्त कदम उठाने होंगे इसके लिये लोगो को दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा
100 व्यक्ति ही हो सकेंगे NEW YEAR PARTY में शामिल
देहरादून के डीएम डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि होटलों में नए साल की पार्टी में 100 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे।
होटल स्वामियों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वह ऐसे आयोजन स्थल, हॉल, कमरे या परिसर को नियमित रूप से सैनेटाइज करें।
दून में रहने वाले लोगों और पर्यटकों को सार्वजनिक स्थलों, कार्य स्थलों पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा और सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करना होगा।
जिन लोगों ने पहले से होटल में 100 लोगों से अधिक के लिए बुकिंग कराई हुई है, उन्हें भी अब सिर्फ इन आयोजन में अधिकतम 100 लोगों को ही शामिल करना होगा।
डबल डोज का सर्टिफिकेट अनिवार्य
बाहरी राज्यों से देहरादून आ रहे पर्यटकों को जिले में प्रवेश करने के लिए 72 घंटे की RTPCRआरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, डबल डोज का सर्टिफिकेट लाना होगा
संक्रमण रोकथाम के लिए सभी आयोजित कार्यक्रम अधिकतम रात 10 बजे तक ही किए जा सकेंगे।
माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह के आयोजन संबंधी गतिविधियां पूरी तरह वर्जित होंगी