Dengue Larva Dehradun Case : कोरोना महामारी के बीच डेंगू का डंक भूलने की भूल ना करें
देहरादून प्रशासन डेंगू से जनता की हिफाजत के लिए तमाम प्रयास कर रहा है
आप भी एक अच्छे और जागरूक नागरिक के तौर पर प्रशासन के इस अभियान का हिस्सा बने
और यदि आपके घर में गमलों,कूलर,खाली बर्तन,डिब्बे,टायर इत्यादि में पानी जमा हो रहा है
तो इसे तुरंत हटा दें क्योंकि इन्हीं में डेंगू का लार्वा पनपता है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80770 62107
RAJNEESH SAINI
देहरादून : जिला प्रशासन डेंगू से निपटने को कमर कसकर मैदान में डटा हुआ है
यही कारण है कि अभी तक डेंगू को लेकर स्थिति नियंत्रण में है
डेंगू को लेकर अगले कुछ हफ्ते बेहद महत्वपूर्ण हैं
इसलिए हम सभी को मिलकर डेंगू पर वार करना है
आज मिले डेंगू के रोगियों को जान लें
आज देहरादून जिले में 4 डेंगू पॉजिटिव रोगी पाए गए हैं
जिनमें से 14,32 और 49 वर्ष के तीन पुरुष है
यह कांवली रोड,सहसपुर और विकास नगर के रहने वाले हैं
यह तीनों मरीज ठीक स्थिति में हैं और अपने घर पर ही इलाज ले रहे हैं
इनके अलावा एक 66 वर्षीय महिला जनरल महादेव सिंह रोड देहरादून की रहने वाली हैं
जिसे महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में एडमिट कराया गया है
Dengue Larva Dehradun Case :
देहरादून के 8940 घरों में मिले डेंगू मच्छर के लारवा
जिला प्रशासन के द्वारा इस साल जिले के 93 1110 आबादी
में से 189044 घरों का सर्वे किया गया
इस सर्वे टीम को देहरादून के 8940 घरों में डेंगू मच्छर के लारवा मिले हैं
जिसे इस टीम के द्वारा नष्ट किया गया है
क्या हुआ इस साल मिले डेंगू मरीजों का
देहरादून जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार
देहरादून जिले में इस साल अभी तक कुल 41 मरीज डेंगू के पाए गए हैं
यह सभी मरीज ठीक हैं
इसका सीधा मतलब यह है कि प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान की वजह से
डेंगू के मरीजों को सही जानकारी से सही इलाज मिल पा रहा है
जिसकी वजह से सभी मरीजों का बेशकीमती जीवन सुरक्षित है
क्या कदम उठा रहा है प्रशासन
नगर निगम देहरादून और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार देहरादून के
डेंगू प्रभावित और डेंगू के संवेदनशील क्षेत्रों में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है
देहरादून जिले के ऐसे क्षेत्रों में डेंगू लार का का सर्वे करने के साथ ही सोर्स रिडक्शन किया जा रहा है
यानी वे तमाम कारण जो डेंगू लारवा के पनपने के स्रोत हो सकते हैं
उन्हें समाप्त किया जा रहा है
स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम देहरादून की टीम लार वीसाइड और
इंसेक्टिसाइड का छिड़काव कर रही है इसके साथ ही फागिंग भी की जा रही है
जनजागरूकता पर है जोर
डेंगू प्रभावित सभी संवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
इसकी जानकारी के लिए पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और नगर निगम के द्वारा क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है
डेंगू धनात्मक रोगी पाए जाने पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है