DehradunUttarakhand

डोईवाला में स्वामी यति नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन,फूंका गया पुतला

Demonstration against Swami Yeti Narasimhanand in Doiwala, effigy burnt

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : Swami Yeti Narasimhanand स्वामी यति नरसिंहानंद द्वारा की गयी कथित Hate Speech मामले में आज डोईवाला में एक प्रदर्शन किया गया

जिसमें उनका पुतला फूंकने के साथ ही फांसी की मांग की गयी है

क्या है मामला ?

स्वामी यति नरसिंहानंद पर आरोप है कि उन्होंने गाजियाबाद के एक कार्यक्रम में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिपण्णी की है

29 सितम्बर 2024 को गाजियाबाद के लोहियानगर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था

इसी आपत्तिजनक टिपण्णी को लेकर कईं स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं

नारेबाजी के साथ विरोध-प्रदर्शन

आज डोईवाला में स्वामी यति नरसिंहानंद के खिलाफ एक विरोध-प्रदर्शन किया गया

प्रदर्शनकारियों के द्वारा “स्वामी यति नरसिंहानंद मुर्दाबाद-मुर्दाबाद”, “स्वामी यति नरसिंहानंद को फांसी दो-फांसी दो” के नारे लगाते हुए एक पैदल मार्च निकाला गया

डोईवाला पुलिस द्वारा सभी प्रदर्शनकारियों को चीनी मिल तिराहे पर रोक लिया गया

जहां प्रदर्शनकारियों के द्वारा स्वामी यति नरसिंहानंद का पुतला फूंका गया

अधिवक्ता साकिर हुसैन के द्वारा संबंधित ज्ञापन को पढ़ा गया

जिसके बाद उसे तहसीलदार को सौंपा गया

किसने क्या कहा ?

धरनास्थल पर मौलाना इमदाद ने कहा ,”हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और सम्मान की उम्मीद भी करते हैं

लेकिन जिस तरह से स्वामी यति नरसिंहानंद द्वारा आपत्तिजनक टिपण्णी की गयी है

वह बर्दाश्त के काबिल नही है हम उनके खिलाफ फांसी की मांग करते हैं ”

अधिवक्ता साकिर हुसैन ने कहा कि,”हमारे नबी मोहम्मद साहब तो उनके रास्ते में कांटे बिछाने वाली महिला के प्रति भी सम्मान और दया का भाव रखते थे

उन्होंने पूरी दुनिया को मोहब्बत,आपसी भाईचारे और सम्मान का संदेश दिया है

हम उनके सम्मान के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी बर्दाश्त नही करेंगें

समाजवादी पार्टी के नेता फुरकान अहमद कुरैशी ने कहा कि ,”यह देश हमारा है इसकी आजादी में हमारे पूर्वजों की कुर्बानी रही है

लेकिन हुजूर की शान में गुस्ताखी माफ़ नही की जाएगी

ऐसी टिपण्णी करने वाले के खिलाफ भी सख्त क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिये”

जाहिद अंजुम ने कहा कि पूरे देश और दुनिया में नबी की शान में गुस्ताखी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है

अपने गम और गुस्से का इजहार किया जा रहा है

हमारा इस्लाम अमन पसंद का मजहब है

हमारा कहना है कि अपने मजहब की इज्जत के साथ ही दूसरे के मजहब की भी इज्जत कीजिये

हम टिपण्णी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ फांसी की सजा की मांग करते हैं ”

विरोध-प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान अब्दुल रज्जाक, मौलाना इमदाद ,अब्दुल कादिर, असरफ कादरी ,हाजी अमीर हसन ,साकिर हुसैन ,मोहम्मद अकरम कुरेशी ,जाहिद अंजुम , फुरकान कुरैशी, जमाल ,मोमिन आरिफ ,राशिद आजम फारूक उस्मान इलियास शाहनवाज, आरिफ अली ,मुराद अली ,गुलाम मुस्तफा, मोहम्मद कैफ आदि मौजूद रहे

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!